सावधान : सैलून पर बाल कटाने जाते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें

सावधान : सैलून पर बाल कटाने जाते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें

BUSINESS HEALTH NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा। जनपद में कोरोना विस्फोट जारी है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने बदली हुई रणनीति पर काम शुरू किया है। कोरोना पर लगाम लगाने के लिए अनलॉक फेज तीन में ऐसे केंद्रों पर कार्यवाही की जा रही है जहां से कोरोना फैलने की संभावना ज्यादा है। इसी के तहत सैलून पर पहली कार्रवाही हुई है। तीन सैलून पर छापेमार कार्रवाही में नौ करोना पॉजिटिव मिले हैं।

तीन सैलूनों में छापेमारी के दौरान नौ लोग कोविड-19 से संक्रमित मिले
सीएमओ कार्यालय के पीआरओ जितेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक 1065 नमूने में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया, इनमें से एक ही दिन 72 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। बुधवार को 672 नमूने भेजे गए, जिनमें से 600 में संक्रमण नहीं मिले बाकी में संक्रमण की पुष्टि हुई। जिले में कोरोना संक्रमण से 42 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।
तीन सैलूनों में छापेमारी के दौरान नौ लोग कोविड-19 से संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमितों की संख्या में तेजी से हो रही वृद्धि पर लगाम लाने के लिए सभी संभावित स्थानों पर छापेमारी करने का फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि पहले ही दिन हेयर कटिंग सैलूनों व ब्यूटी पॉर्लरों पर ध्यान केंद्रित किया गया और जावेद हबीब हेयर कटिंग सैलून श्रृंखला की स्थानीय फ्रेंचाइजी सहित तीन सैलूनों में रैपिड एंटीजन जांच में नौ व्यक्ति संक्रमित पाए गए।

अनलॉक तीन लागू होने के बाद सैलूनों के खुलने से संक्रमण में तेजी आई
माना जा रहा है कि अनलॉक तीन लागू होने के बाद सैलूनों के खुलने से संक्रमण में तेजी आई है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया, पिछले 24 घंटे में मथुरा में सर्वाधिक 72 संक्रमित मिले हैं। जिन क्षेत्रों में ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और जहां सामाजिक दूरी व अन्य नियमों के अनुपालन में असावधानी बरती जा रही है, वहां विशेष अभियान चलाने का फैसला किया गया है।

जावेद हबीब हेयर कटिंग सैलून पर छापा मारा गया जहां तीन लोग संक्रमित मिले

उन्होंने बताया कि इस क्रम में बुधवार को सबसे पहला छापा गोवर्धन रोड पर कृष्णानगर क्षेत्र में स्थित जावेद हबीब हेयर कटिंग सैलून पर मारा गया जहां मौजूद लोगों की रैपिड एंटीजन जांच की गयी तो तीन लोग संक्रमित मिले। अधिकारियों के मुताबिक, यही स्थिति छाया ब्यूटी पॉर्लर व मोती मंजिल मल्टीप्लेक्स में स्थित लुक्स कटिंग सैलून में भी मिली। दोनों जगह तीन-तीन संक्रमित मिले।

Dr. Bhanu Pratap Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *