पटाखा विस्फोट में तीन के खिलाफ केस दर्ज,पूरे जिले में छापेमारी,भारी मात्रा में बरामद हुए पटाखा

पटाखा विस्फोट में तीन के खिलाफ केस दर्ज,पूरे जिले में छापेमारी,भारी मात्रा में बरामद हुए पटाखा

Crime

 महराजगंज ::कोल्हुई क्षेत्र में पटाखा विस्फोट के मामले में तीन आरोपितों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके साथ पूरे जिले में सभी पटाखा के वैध या अवैध भंडारण के लिए एसपी डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर सघन जांच शुरू करा दी गई है। शनिवार को भिटौली व घुघली थानाक्षेत्र के पटाखा भंडारण केन्द्रों की जांच की गई। रविवार को भी जांच होगी। मानक की अनदेखी कर पटाखा का भंडारण या उसके परिवहन का मामला सामने आने पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी।

कोल्हुई सूत्रों के अनुसार स्थानीय कस्बे में शुक्रवार को बाइक से पटाखा ले जांते समय विस्फोट मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। परासखांड निवासी घायल भानू की तहरीर पर कोल्हुई थाना में पटाखा ले जा रहे आरोपित संजय मौर्य के खिलाफ धारा 286, 427आईपीसी व 5/9 बी बिस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। एसपी के निर्देश पर पटाखा बेचने वाले विनय व हरिराम के खिलाफ भी 286आईपीसी व 5/9 बिस्फोटक अधिनियम के मुकदमा दर्ज किया है। एसओ स्वतंत्र सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। एएसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि पटाखों की जांच के लिए रविवार को भी सघन अभियान चलेगा।

छापेमारी में हजारों का पटाखा बरामद, एक गिरफ्तार

भिटौली सूत्रों के अनुसार एसपी डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर पटाखा के अवैध भंडारण के खिलाफ चलाए जा रहे जांच अभियान में भिटौली पुलिस ने शुक्रवार की देर रात क्षेत्र के कई पटाखा दुकानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में दो बोरी व एक गत्ता पटाखा बरामद किया। एक आरोपित को भी पुलिस गिरफ्तार की है। छापेमारी की कार्रवाई देख पटाखा बेचने वालों में हड़कंप मच गया है। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सजनू यादव ने बताया कि धरमपुर चौराहे के एक बिरयानी के दुकान में पुलिस छापेमारी कर दो बोरी व एक गत्ता पटाखे को बरामद कर अपने कब्जे में ले ली। छापेमारी में पटाखा बरामद किया गया है। आरोपित की गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 9 बी विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही के लिए न्यायालय फरेन्दा चालान कर दिया गया।

घुघली में भी भारी मात्रा में पटाखा बरामद, एक गिरफ्तार

एसपी के निर्देश पर घुघली पुलिस क्षेत्र के कई पटाखा दुकानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में आधा पिकअप पटाखा पुलिस ने बरामद किया। एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया गया है। एसओ नीरज राय ने बताया कि घुघली के डीएवी चौक व सुभाष चौक पर एक जनरल स्टोर दुकान में छापेमारी की। उसके बाद सुभाष चौक पर एक जनरल स्टोर दुकान में छापेमारी की गई। ढाले के पास दो दुकानों में पुलिस ने छापेमारी कर आधा पिकअप अवैध पटाखे को बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

परतावल में छापेमारी, अवैध पटाखा मिला

परतावल सूत्रों के अनुसार श्यामदेउरवा थानाक्षेत्र के नगर पंचायत परतावल में पटाखा के अवैध भंडारण के खिलाफ छापेमारी में पुलिस ने कप्तानगंज रोड से एक गोदाम से एक मैजिक पटाखा बरामद की। पटाखा में बम अधिक मात्रा में मिला। बरामद पटाखों की कीमत लाखों रूपया आंका जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण में विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर गोदाम संचालक के पुत्र को हिरासत में लिया गया है। जांच-पड़ताल जारी है।

Dr. Bhanu Pratap Singh