महिला से संबंधित शिकायत, राजनैतिक अपराध, सोशल मीडिया को लेकर ’सतर्क’

BUSINESS Crime HEALTH NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। राजनैतिक अपराध और सोशल मीडिया को लेकसर सरकार सतर्क है। क्षेत्र में अपराध के लिए एसडीएम और सीओ स्तर के अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की गई है। जिलाधिकारी ने त्यौहारों के संबंध में बैठक करते हुए कहा कि किसी भी नई परम्परा के लिए अनुमति नहीं दी जायेगी, जो परम्परायें पहले से चली आ रही हैं, उन्ही के लिए कोविड-19 के शर्तों के अनुसार ही अनुमति प्रदान की जायेगी। सभी धार्मिक कार्यक्रमों में सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरे लगाने आवश्यक होंगे। थाना स्तर पर क्षेत्र के सभ्रांत लोगों के साथ पुलिस अधिकारी बैठक ले रहे हैं, जिससे लोगों के साथ संवाद स्थापित कर माहौल बेहतर बनाये रखा जा सके।

महिला से संबंधित किसी भी शिकायत में लापरवाही नहीं होनी चाहिए

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिये हैं कि सभी संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण करते रहें और महिला से संबंधित किसी भी शिकायत में लापरवाही नहीं होनी चाहिए, अन्यथा संबंधित अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने कहा कि महिला से संबंधित शिकायत पर तत्काल प्रभाव से जांच कर मेरे समक्ष प्रस्तुत कर सत्यता से मीडिया को अवगत भी करायेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी अपराधी को अनुमति नहीं दी जायेगी, जिसके लिए संयुक्त रूप उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस जिम्मेदार होगी। उन्होंने कहा कि महिला, राजनैतिक अपराध बर्दास्त नहीं किया जायेगा।

सोशल मीडिया पर सामुदायक, धार्मिक, अश्लील पोस्ट एवं शेयर न करें और त्यौहरों को शांति से मनायें
डॉ. ग्रोवर ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान दिया जायेगा, जिसके लिए पुलिस, प्रशासन एवं सूचना विभाग की टीम बनाकर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जायेगा, जिससे सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जायेगी। उन्होंने समस्त जनपद वासियों से अनुरोध किया है कि सोशल मीडिया पर सामुदायक, धार्मिक, अश्लील पोस्ट एवं शेयर न करें और त्यौहरों को शांति से मनायें। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति द्वारा भडकाऊ, धार्मिक, अश्लील पोस्ट या कानून व्यवस्था के प्रति सोशल मीडिया पर पोस्ट की तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नितिन गौड़, ज्वांइट मजिस्ट्रेट दीक्षा जैन, एएसपी आरती सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सतीश कुमार त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बृजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर उदय शंकर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह, सभी उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Dr. Bhanu Pratap Singh