Agra, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में पांच लोग जिन्दा जल गए। सबके सब कंकाल बन गए। दर्दनाक हादसा देख हर कोई हतप्रभ रह गया। दुर्घटनाक बाद कार का सेंट्रल लॉक मौत का ल़ॉक बन गया। है। डीएम प्रभु एन सिंह और एसएसपी बबलू कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। कार में जले लोगों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना थाना खंदौली क्षेत्र में हुई।
आगरा से नोएडा की ओर जा रही कार आगरा के खंदौली क्षेत्र में किमी 160 पर आगे जा रहे कंटेनर के डीजल टैंक से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। इसमें सवार लोगों को बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला। अग्निशमन विभाग ने आग बुझाई। तब तक कार सवारों के कंकाल बचे हैं। कार लखनऊ नंबर की पुलिस के मुताबिक नागालैंड के नंबर एक कंटेनर गलत दिशा से आ रहा था तभी उसकी सामने आ रही कार से भीषण भिड़ंत हो गयी। कार का ईधन टैंक फट गया और उसमे आग लग गयी। लखनऊ नंबर की कार स्विफ्ट डिजायर UP 32 KW- 6788 में सवार होकर सभी लोग दिल्ली की ओर जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक किमी 160 पर खंदौली थाना क्षेत्र में कंटेनर चालक ने अचानक मोड़ दिया। कार तेज रफ्तार में थी। वह अनियंत्रित होकर कंटेनर के डीजल टैंक से जा टकराई। इसके बाद कार में भीषण आग लग गई। कार सवारों में चीख पुकार मच गई।
सेंट्रल लॉक न खुलने के कारण लोग जिन्दा जल गए। पास में ही यमुना एक्सप्रेस का बूथ है। इसमें एक कर्मचारी निगरानी को रहता है। उसने पुलिस को सूचना दे दी। तब तक कंटेनर छोड़कर चालक भाग चुका था। कार में थोड़ी देर में भी आग की लपटें उठने लगीं। इसमें फंसे हुए लोग बाहर नहीं निकल सके। फायर ब्रिगेड ने जब तक पहुंचकर कार की आग बुझाई इसमें सवार पांच लोग कंकाल बन गए। पुलिस का कहना है कि जिंदा जलने वालों में एक बच्चा, एक महिला और तीन पुरुष प्रतीत हो रहे हैं। कार के नंबर से शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि स्विफ्ट कार लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही थी ।ओवर टेक करने के कारण कार कन्टेनर में टकरा गई और किसी तरह से कार में आग लग गई जिसमें कार में बैठे पांच लोगों की जलकर मौत हो गई । कार के नंबर के अनुसार परिजनों से सम्पर्क कर लिया गया है। पता चला है कि सभी लोग उन्नाव के रहने वाले हैं, लेकिन कुछ समय से लखनऊ में ही रह रहे है।
- आगरा में कवि शीलेंद्र वशिष्ठ और वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर भानु प्रताप सिंह समेत 10 विभूतियां सम्मानित - March 23, 2025
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024