कानपुर में बड़ा बस हादसा, 6 लोगों मौत और 10 से ज़्यादा घायल

REGIONAL


कानपुर में रविवार रात टाटमिल चौराहे पर तेज़ रफ़्तार इलेक्ट्रिक सिटी बस से बड़ा हादसा हो गया. पुलिस के मुताबिक़ बस ने 3 कार और कई बाइक सवारों को रौंदते हुए 6 लोगों की जान ले ली और 10 से ज़्यादा लोग हादसे में घायल हो गए.
पूर्वी पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार के मुताबिक़ अब तक हादसे में 6 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है जिनमें 3 लोगों की शिनाख़्त हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज़ रफ़्तार बस सीओडी पुल की ओर से झकरकटी बस अड्डे की तरफ़ जा रही थी. बस की गति इतनी तेज़ थी कि वो अनियंत्रित हो गई और टाटमिल चौराहे के ट्रैफ़िक बूथ को हवा में उड़ा दिया.
पुलिस के अनुसार इसके बाद बस ने एक के बाद एक दो कारों में टक्कर मारी फिर बस अड्डे की तरफ़ आने-जाने वाले पैदल राहगीरों को भी उड़ा दिया. बेकाबू बस,ट्रक में टक्कर मारते हुए डिवाइडर पर जा घुसी और मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि 10 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं.
हादसे की सूचना मिलते ही बाबूपुरवा थाना, रेल बाजार थाना और रायपुरवा थाने से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची,जिसके बाद एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया.
कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय मीणा ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा गया है. उनकी शिनाख़्त करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही बस चालक की तलाश की जा रही है. पूरे हादसे की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है. दोषी बस चालक के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करके सख़्त कार्रवाई की जाएगी.
इस साल जनवरी की शुरुआत में ही इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन कानपुर में शुरू किया गया है.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh