businessman beaten by police

भाजपा के गढ़ में व्यापारी को पुलिस वालों ने जमकर कूटा, देखें वीडियो

Crime NATIONAL REGIONAL

पीछे कर घर पर डडों से धुना, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

मेयर और विधायक के ऐलान के बाद दो सिपाही निलंबित

Agra (Uttar Pradesh, India) भारतीय जनता पार्टी को व्यापारियों की पार्टी कहा जाता है और इसी कारण भाजपा सरकार में व्यापारियों की पिटाई हो रही है। आए दिन इस तरह के किस्से सुनने को मिलते रहते हैं। बुधवार को तो हद हो गई। दवा लेकर लौट रहे व्यापारी का दो पुलिस वालों ने पीछा किया। उसके घर के द्वार पर जमकर कूटा। महापौर नवीन जैन और क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने पुलिस के खिलाफ आंदोलन का ऐलान किया तो दो पुलिस वाले निलंबित कर दिए गए हैं। व्यापारियों में खासा आक्रोश है।

कमलानगर की घटना
थाना न्यू आगरा के कमलानगर सी ब्लॉक में व्यापारी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे दो दिन पूर्व सदर पुलिस ने एक पूर्व फौजी के साथ भी इस तरीके की बदसलूकी और मारपीट की थी। इशका संज्ञान उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने लिया था। आज तो व्यापारी  इस तरह पीटा गया है जैसे वह कोई गुंडा या बदमाश हो।

दोनों सिपाही निलंबित

सोशल मीडिया पर वीडियो चला तो महापौर नवीन जैन सक्रिय हुए। मौके पर पहुंचे। व्यापारी से हुई बातचीत में मालूम पड़ा कि व्यापारी का कसूर केवल इतना था कि वह घरेलू काम के लिए सड़क पर वाहन लेकर निकला था। बस इतनी सी गलती पर सिपाहियों को यह नागवार गुजरा और व्यापारी को उसके दरवाजे तक पीटा गया। मेयर नवीन जैन ने इस मामले में एसपी सिटी आगरा और एसएसपी आगरा बबलू कुमार से बातचीत की और पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी भी जताई। प्रारंभिक जांच में मौके पर पहुंचे एसपी सिटी की रिपोर्ट पर कांस्टेबल राकेश वर्मा और कांस्टेबल दिनेश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।