यूपी के पीलीभीत जिले में गुरुवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बस पलटने से 25 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर उनका इलाज शुरू है। जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब अपनी रफ़्तार से जा रही एक बस अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके बाद बस में चीख पुकार मच गई। बस में सवार सबही मजबूर हैं। जो बिहार के रहने वाले हैं।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीलीभीत जिले की घुंघचाई पुलिस थाना के प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि बस बरेली जिले के नवाबगंज और आसपास के गांवों से लगभग 60 श्रमिकों को बिहार के एक भट्ठे पर ले जा रही थी। इसी बीच बीच बस अनियंत्रित होकर पटल गई। जिससे यह हादसा हो गई।
जानकारी के अनुसार बस में कुल 60 ल मजदूर सवार थे। जिसमें से 25 मजदूर जख्मी हुए हैं। जिसमें रुखसाना तथा जन्नती बेगम नाम की दो महिलाकों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि बाकी घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर और निजी अस्पतालों में हो रहा है।
-साभार सहित
- IILM Leads with a Commitment to Student Mental Health – Partners with YourDOST for 24/7 Support - August 20, 2025
- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला, गुजरात निवासी आरोपी गिरफ्तार - August 20, 2025
- भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह पर दर्ज होगा धोखाधड़ी का मुकदमा, फ़िल्म में निवेश के नाम पर पैसा लेने का आरोप - August 20, 2025