अमेरिका में गन कल्चर पर लगाम लगाने वाले बिल को संसद से भी मंजूरी

अमेरिका में गन कल्चर पर लगाम लगाने वाले बिल को संसद से भी मंजूरी

INTERNATIONAL


अमेरिका में बंदूक़ रखने की संस्कृति (गन कल्चर) पर लगाम लगाने के लिए वहां की संसद ‘कांग्रेस’ ने एक विधेयक को मंज़ूरी दी है. राष्ट्रपति जो बाइडन के दस्तख़त होते हुए ही यह क़ानूनी स्वरूप ले लेगा.
इस प्रस्तावित क़ानून में 21 साल से कम उम्र के युवाओं के बंदूक़ ख़रीदने पर पहले से सख़्त नियम बनाए गए हैं. साथ ही, लोगों के पास बंदूकों को कम करने के लिए अमेरिकी राज्यों को प्रोत्साहित करने की व्यवस्था की गई है.
कांग्रेस के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में इस विधेयक को मंज़ूरी दिलाने के लिए देश की सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी को रिपब्लिकन पार्टी के 14 सांसदों का समर्थन मिला है. इस विधेयक के पक्ष में 234 वोट मिले, जबकि 193 वोट विरोध में मिले.
इससे पहले यह विधेयक गुरुवार को सीनेट से 33 के मुक़ाबले 65 वोटों से पास हो गया था. वहां सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी को रिपब्लिकन पार्टी के 15 सीनेटरों का समर्थन मिला.
गुरुवार को राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि पिछले 28 सालों की निष्क्रियता के बाद दोनों दलों के समर्थन से यह विधेयक पास हो गया ताकि देश में बंदूक़ की संस्कृति पर लगाम लगाई जा सके.
पिछले महीने न्यूयॉर्क के बफ़ैलो के एक सुपरमार्केट में लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की घटना के बाद इस विधयेक को क़ानूनी दर्जा देने के लिए पेश किया गया था.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh