vishnu katara agra

आपातकाल में Blood चाहिए तो विष्णु कटारा का मोबाइल मिलाइए, देखें वीडियो

NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. अगर आपको आपातकाल में रक्त की जरूर है तो दो मोबाइल नम्बर बड़े काम के हैं। जीवन किरण संस्था के अध्यक्ष विष्णु कटारा रक्तदान का अभियान पिछले 35 साल से चला रहे हैं। उनके पास 3000 रक्तदाता हैं जो चौबीसो घंटे सातों दिन रक्तदान के लिए तैयार रहते हैं।

जीवन किरण संस्था चार अप्रैल को प्रातः नौ बजे से खाटू श्याम मंदिर, जीवन मंडी चौराह, बेलनगंज, आगरा में महारक्तदान शिविर आयोजित करने जा रही है। इस संबंध में विष्णु कटारा ने बताया कि एक समय था जब आगरा में जिस ग्रुप का ब्लड चाहिए था, उसी ग्रुप का रक्तदाता लाना होता था। बड़ी समस्या थी, लेकिन हम व्यवस्था करते थे। आगरा में समर्पण ब्लड बैंक खुला तो यह बाध्यता समाप्त हो गई। अब तो किसी भी ग्रुप का रक्तदान कीजिए और मनोवांछित ग्रुप का रक्त ले जाइए।

विष्णु कटारा ने बताया कि हम पूरी तरह निःशुल्क सेवा करते हैं। प्रयास यह रहता है कि जिसे रक्त चाहिए, उसके परिवार के दो लोग रक्तदान करें। अगर उनके पास वाकई रक्तदाता नहीं है तो संस्था व्यवस्था कराती है। ब्लड बैंक का शुल्क ही देना होता है। वैसे हम लगातार मांग कर रहे हैं कि ब्लड बैंक कोई शुल्क न ले।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही हम मौके पर जाते हैं। फिर चाहे बारिश, आंधी या तूफान ही क्यों न आ रहा हो। हमें पता है कि रक्त के अभाव में मृत्यु तक हो जाती है। इस अभियान में हर किसी को सहयोग करना चाहिए। रक्तदान के लिए हर किसी को आगे आना चाहिए। विष्णु कटारा का पुत्र देव कटारा रक्तदान अभियान में पूर्ण सहयोग कर रहे हैं।

किसी को रक्त चाहिए तो इन मोबाइल नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है-

8126735110

7919345032