vishnu katara

खाटू श्याम मंदिर में चार अप्रैल को कीजिए रक्तदान, जीवन किरण संस्था लगा रही महाशिविर

NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Agra, Uttar Pradesh, India.रक्तदान के लिए समर्पित संस्था ‘जीवन किरण’ एक बार फिर रक्तदान महाशिविर लगाने जा रही है। चार अप्रैल, 2021 को प्रातः नौ बजे से खाटू श्यामजी मंदिर, जीवनी मंडी चौराहा, आगरा पर यह महाशिविर लगेगा। संस्था का नारा है- जीते जी रक्तदन- मरणोपरांत नेत्रदान

भ्रांतियां भी दूर करने का प्रयास

जीवन किरण संस्था के अध्यक्ष विष्णु कटारा ने बताया कि महाशिविर में करीब 400 रक्तदाता रक्तदान करेंगे। संस्था यूं तो पूरे साल रक्तदान शिविर आयोजित करती रहती है, लेकिन साल में एक बार महाशिविर लगाती है ताकि आम जनता को जागरूक किया जा सके। श्री कटारा ने बताया कि अभी तक रक्तदान के प्रति लोगों में भ्रांतियां हैं, जिन्हें दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

2019-20 में रक्तदान शिविर

भैंरों मंदिर, भैंरों बाजार बेलनगंज, गणेश पांडाल नौलक्खा, तांगा अड्डा, सदर बाजार, महेन्द्र सिंह इंटर कॉलेज, हनुमान नगर, नुनिहाई, काली माता मंदिर पश्चिमपुरी, लोकहितम ब्लड बैंक, गिरधर कॉलोनी, लोहिया नगर बल्केश्वर, लॉकडाउन खुलने के बाद खाटू श्याम मंदिर जीवनी मंडी में वर्ष 2019-20 में रक्तदान शिविर लगाए जा चुके हैं। महिला रक्तदाता भी आगे आई हैं, जो उल्लेखनीय है।

कार्यकारिणी

जीवन किरण की कार्यकारिणी में दिनेश अग्रवाल, मोहित गोयल, मोहन खंडेलवाल, एसएस गुप्ता, आशीष तोमर, दिलीप अग्रवाल, प्रवीन भारद्वाज, संदीप गोयल, मुकेश खंडेलवाल, विशाल जैन कपिल गर्ग, अनुराग चतुर्वेदी, पुष्पेन्द्र सिंह मोनू, अनूप अग्रवाल, बॉबी अग्रवाल जौनई वाले, विवेक गर्ग, संजीव शर्मा, संजय गुप्ता, संजय सिंघल कार्गो, राजीव खंडेलवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, वैभव गुप्ता, शैलेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र आर्य और देव कटारा शामिल हैं।