Live Story Time,
Agra, Uttar Pradesh, India. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के द्वितीय सरसंघचाक माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर (गुरुजी) की जयंती पर रक्तदान की होड़ लग गई। यह आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं श्री गुरुजी स्मारक समिति द्वारा किया गया। संघ के स्वयंसेवक गुरुजी की जयंती पर प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर लगाते हैं। आगरा महानगर में छह स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाए गए।
छावनी महानगर में रक्तदान शिविर राजेश्वर भाग तथा दूसरा रावली भाग में आयोजित किए गए। राजेश्वर भाग के रक्तदान शिविर का उद्घाटन ब्रिगेडियर मनोज शर्मा ने गुरु जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में 70 से अधिक यूनिट रक्तदान किया गया। रावली भाग में 65 यूनिट रक्तदान किया गया। इस तरह कुल 135 यूनिट रक्तदान छावनी महानगर में किया गया। लोकहितम चैरिटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान किया गया।
रक्तदान शिविर में प्रमुख रूप से महानगर प्रचारक ललित जी, सहसंघचालक संजय मगन जी, महानगर संपर्क प्रमुख ललित प्रजापति जी, प्रचार प्रमुख मनीष उपाध्याय जी, भाग संघचालक नाथूराम जी, भाग कार्यवाह अजय जी, नगर संघचालक रन सिंह जी, श्रीभगवान जी, अजीत जी, धर्मेंद्र जी, सत्येंद्र जी, विजय जी, टिंकू जी उपस्थित रहे।
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025