जबलपुर: मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर दंपति के यहां मिली करोड़ों की काली कमाई

जबलपुर: मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर दंपति के यहां मिली करोड़ों की काली कमाई

REGIONAL


जबलपुर (मप्र) के सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर दंपति अशोक साहू व तृप्ति गुप्ता के पास आय से अधिक संपत्ति मिली है। बुधवार सुबह तड़के 4 बजे ईओडब्ल्यू की टीम ने प्रोफेसर दंपति के घर पर छापा मारा। छापे में घर से 2 करोड़ से भी ज्यादा की काली कमाई होने का खुलासा हुआ है। जो कि दोनों पति-पत्नी ने अवैध तरीके से अर्जित की है।
एसपी ईओडब्ल्यू जबलपुर के अनुसार मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर अशोक साहू और तृप्ति गुप्ता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी, जिसकी जांच जारी थी। इसी के तहत बुधवार सुबह दंपति के जबलपुर के धनवंतरी नगर में स्थित घर में ईओडब्ल्यू की टीम ने डीएसपी मनमीत सिंह के नेतृत्व में छापा मारा। जांच के दौरान लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर्स की टीम भी बुलाई गई थी, जिससे स्थायी संपत्ति का आकलन किया जा सके।
तृप्ति गुप्ता मेडिकल यूनिवर्सिटी में डिप्टी रजिस्ट्रार और प्रभारी परीक्षा नियंत्रक और उनके पति डॉ अशोक साहू मेडिकल के बायो केमिस्ट्री विभाग के अध्यक्ष हैं। विभाग की जांच में प्रोफेसर दंपति के धनवंतरी नगर में तीन अलग-अलग भूखंड मिले हैं, जिनकी कीमत करीब एक करोड़ 56 लाख बताई जा रही है। जिस मकान में वे रहते हैं उसकी कीमत करीब दो करोड़ 34 लाख मानी गई है। दोनों के पास साढ़े पांच लाख से ज्यादा की जीवन बीमा निगम की पॉलिसी और साढ़े सात लाख की चार पहिया गाड़ी मिली है।
ईओडब्ल्यू को प्रोफेसर दंपति के घर से अब तक की जांच में दो करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति मिली है जबकि दंपति की अब तक की वैध कमाई तीन करोड़ 15 लाख होने का अनुमान लगाया गया है। उनके पास अब तक करीब पांच करोड़ 44 लाख से ज्यादा की संपत्ति मिल चुकी है। दंपति के घर से दो करोड़ 29 लाख की काली कमाई का खुलासा हुआ है।
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh