kk bharwaj

वोटभक्ति के चलते कांग्रेस ने आतंकवाद, नक्सल और माओवाद को खाद पानी देकर पोषण कियाः केके भारद्वाज

NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. भारतीय जनता पार्टी बरहन मंडल (तहसील एत्मादपुर) प्रशिक्षण वर्ग के सातवें सत्र में भारत के सुरक्षा सामर्थ्य के साथ आत्मनिर्भर भारत विषय पर मुख्य वक्ता भाजपा नेता केके भारद्वाज ने विचार रखे। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए चीन और पाकिस्तान समय-समय पर विभिन्न चुनौतियां पेश करते हैं, घुसपैठ के द्वारा आतंकवादी, नक्सलवादी और माओवादियों की हिंसात्मक कार्रवाई से अब तक हजारों सुरक्षाकर्मी और आम नागरिक मारे गए हैं। अब मोदी सरकार ने भारत की रक्षा और सुरक्षा प्रतिमान को मजबूत आधार देते हुए पाकिस्तान व चीन के दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने की नीति पर बल दिया है। मोदी सरकार ने रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए रक्षा साजो सामान के आयात प्रतिशत को कम करने के साथ ही प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति दी है। सुरक्षा की दृष्टि से 177 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है।

केके भारद्वाज ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में भी भारत कई मिसाइल,लड़ाकू विमान व अन्य उपकरण को स्वत: निर्माण कर  आत्मनिर्भर बनने की ओर कदम बढ़ा रहा है। भारत ने चीन व अन्य देश से रक्षा के क्षेत्र में खरीदे जाने वाले 101 उपकरणों के आयात पर रोक लगा कर देश में ही निर्माण  के प्रयास किये हैं। अब एडवांस रक्षा उपकरण  देश मे ही बनाने की सम्भवना बन रही है। इसके राष्ट्रीय और वैश्विक प्रभाव आने वाले दिनों में दिखेगा।

भारद्वाज ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर आज भारत में राजनीति की दो धारणाएं,एक वोटभक्ति व दूसरी देशभक्ति बन गयी है। राष्ट्रीय सुरक्षा पर जागरूकता के चलते आज वोटभक्ति बेनकाब हो गयी है। वोटभक्ति के चलते ही कांग्रेस ने नक्सल, माओवाद और आतंकवाद को खाद पानी देकर फलने-फूलने दिया।  26/ 11 मुंबई हमले का जवाब नहीं देना कांग्रेस की वोट भक्ति (मुस्लिम तुष्टिकरण) की नीति थी लेकिन मोदी सरकार ने सेना के जवानों पर हमला होने के बाद पाकिस्तान के भीतर घुसकर बालाकोट पर हमला कर आतंकवादियों को नेस्तनाबूद करना देशभक्ति की नीति थी।

भारद्वाज ने कहा कि जोखिम लेने का साहस सिर्फ भाजपा सरकारों ने दिखाया है। 1990 के दशक में नरसिम्हाराव व इंद्र कुमार गुजराल सरकारों ने आर्थिक प्रतिबंधों  के भय से परमाणु परीक्षण की अनुमति देने की हिम्मत नहीं दिखाई थी,लेकिन अटल जी ने सत्ता में आते ही शुरुआती हफ्तों में ही परमाणु परीक्षण कर जोखिम भी उठाया और साहसिक निर्णय से भारत के पराक्रम से भी विश्व को अवगत कराया। और इसी तरह का निर्णय मोदी सरकार ने 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 में एयर स्ट्राइक कर दिखाया।

सत्र की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र त्यागी ने व संचालन मंडल महामंत्री उमेश शर्मा ने किया । प्रशिक्षण वर्ग में वरिष्ठ भाजपा नेता हुकुम सिंह चाहर, वीरेंद्र जैन, हरिओम भारद्वाज, सुरेन्द्र जैन, विकास सिसोदिया, शिव शंकर त्यागी, सत्य प्रकाश त्यागी, अजय धाकरे ,विजय कुशवाह, नरेंद्र चौधरी, जितेंद्र कुमार,राहुल शर्मा,,प्रियाकांत सिसोदिया, साहब सिंह, सनी दिवाकर आदि प्रमुख सहित मंडल के सभी पदाधिकारी सेक्टर संयोजक मौजूद रहे।