भाजपा ने जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 15 प्रत्याशियों की सूची जारी की

POLITICS

 

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को 15 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।भाजपा की सूची में आठ मुस्लिम और सात हिंदू प्रत्याशी हैं, जिनमें से एक सीट पर महिला प्रत्याशी को उतारा गया है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 24 सीटों पर मतदान होगा। भाजपा ने अभी 15 सीटों के ही नाम जारी किए हैं। नौ सीटें अभी बाकी हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने पहले 44 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, लेकिन कुछ ही देर में इसे वापस ले लिया गया, बाद में पार्टी की तरफ से 15 उम्मीदवारों की नई संशोधित सूची जारी की गई। इस नई सूची में सभी 15 उम्मीदवार पहले जारी की गई लिस्ट वाले ही हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने किश्तवाड़ सीट से भाजपा के दिग्गज नेताओं में से एक अनिल परिहार की भतीजी शगुन परिहार को मैदान में उतारा है।पार्टी के अन्य उम्मीदवारों की बात करें तो, भाजपा ने श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट से रोहित दुबे, बुधल से चौधरी जुल्फीकर अली, मेंढर से मुर्तजा खान, नगरोटा से देविंदर सिंह राणा, जम्मू पश्चिम से अरविंद गुप्ता, जम्मू उत्तर से शाम लाल शर्मा, अखनूर से मोहन लाल भगत, छम्ब से राजीव शर्मा को मैदान में उतारा है।

शगुन परिहार अजित परिहार की बेटी हैं। भाजपा ने किश्तवाड़, डोडा और भद्रवाह जिले में अनिल परिहार का दबदबा देखते हुए शगुन परिहार को मैदान में उतारा है।इंजीनियर सैयद शौकत गयूर पांपोर से, अर्शीद भट राजपोरा से, जावेद अहमद कादरी शोपियां से, मोहम्मद रफीक वानी अनंतनाग पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे। एडवोकेट सैयद वजाहत अनंतनाग से, गजय सिंह राणा डोडा से चुनाव लड़ेंगे। श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ, शानगुस अनंतनाग से वीर सराफ चुनाव मैदान में होंगे।

इंदरवल से तारिक कीन, पाडेर नागसेनी सीट से सुनील शर्मा, भदरवाह से दिलीप सिंह परिवार चुनाव मैदान में होंगे। बनिहाल से सलीम भट्ट, रामबन से राकेश ठाकुर और डोडा पश्चिम से शक्ति राज परिहार शामिल हैं।

बता दें कि हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकियों ने 1 नवंबर 2018 को किश्तवाड़ में हिंदुओं की दबंग आवाज रहे भाजपा नेता अनिल परिहार और उनके भाई अजित परिहार की हत्या कर दी थी।

अनिल परिहार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सक्रिय सदस्‍य थे। साल 2008 में अनिल परिहार को पैंथर्स पार्टी से टिकट मिला था, लेकिन वे हार गए थे। इसके बा वह भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने अपने इलाके में भाजपा को मजबूत करने में सहयोग दिया।

किश्तवाड़ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार बनाए जाने पर शगुन परिहार ने कहा, ”मैं बहुत आभारी हूं कि मेरी पार्टी ने मुझे यह मौका दिया है। मुझे पूरा भरोसा है कि किश्तवाड़ की लोग, किश्तवाड़ की इस बेटी को खुले दिल से स्वीकार करेंगे। यह चुनाव सिर्फ शगुन परिहार या अजीत और अनिल परिहार के परिवारों के लिए नहीं है, बल्कि उन सभी परिवारों के लिए है, जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया है। मुझे विश्वास है कि यहां का हर व्यक्ति मुझे आगे का रास्ता दिखाएगा।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh