Agra, Uttar Pradesh, India. भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ बृज क्षेत्र की एक बैठक आशादीप होटल भगवान टॉकीज चौराहा पर आयोजित हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को जीतने की रणनीत बनाई गई। इसी दृष्टि से विभिन्न गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) से संपर्क करने की बात कही गई। लक्ष्य दिया गया कि हर जिले में 200 एनजीओ से संपर्क करना है। प्रत्येक पदाधिकारी 2000 नए सदस्य भाजपा से जोड़ेगा। बृज क्षेत्र संयोजक दिगम्बर सिंह धाकरे ने जलवायु परिवर्तन पर भी काम करने की नसीहत दी। बैठक में गैर सरकारी संस्थाओं का राष्ट्र निर्माण एवं राष्ट्र उन्नति में क्या सहयोग हो सकता है, इस पर विशेष चर्चा की गई।
मुख्य अतिथि के रूप में आए प्रदेश संयोजक डॉ. संदीप शाही ने कहा कि हमारे देश में सरकारी संस्थाओं के अतिरिक्त गैर सरकारी संस्थाओं का सृजन कुछ इस प्रकार का है कि बिना उनके सहयोग के देश की व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से चलाना असंभव सा दिखता है। चिकित्सा, शिक्षा यहां तक कि सुरक्षा में भी गैर सरकारी संस्थाओं का बहुत बड़ा योगदान है। हमारे देश में शिक्षा तो लगभग 60% गैर सरकारी संस्थाओं के हाथ में है।

भाजपा बृज क्षेत्र के महामंत्री नागेंद्र सिंह सिकरवार ने कहा कि भाजपा के अति विशिष्ट प्रकोष्ठों में यह एक एनजीओ प्रकोष्ठ है, जिसमें ज्यादातर पदाधिकारी ऐसे हैं जिनका योगदान राजनीति के साथ-साथ समाज सेवा में होता है। उन्होंने कहा कि एनजीओ के माध्यम से और केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। सरकार के कल्याणकारी स्वरूप को समझाना है।
दूसरे विशिष्ट अतिथि एवं भाजपा बृज क्षेत्र के उपाध्यक्ष डॉ. अवधेश रावत ने कहा कि अब चुनाव अति निकट हैं, इसलिए हमको अपने कार्य को तीव्र गति देनी होगी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए बृज क्षेत्र एनजीओ प्रकोष्ठ के संयोजक दिगम्बर सिंह धाकरे ने कहा कि हमें अपने प्रकोष्ठ के माध्यम से हर जिले की कम से कम 200 अग्रणी संस्थाओं के संपर्क में रहना है। भारतीय जनता पार्टी की देश एवं प्रदेश की सरकारों की जो जनकल्याणकारी योजनाएं हैं, उनसे भी सबको जोड़ना है। इन योजनाओं का जन-जन तक लाभ पहुंचाना है। हमारा हर पदाधिकारी कम से कम 2000 नए लोगों को पार्टी से जोड़ेगा। हमें जलवायु और प्राकृतिक संसाधनों पर भी काम करना है। कार्यक्रम में संजय कश्यप, नीतू चौधरी, सत्येंद्र शुक्ला, अमितेश, अपर्णा दीक्षित, प्रतिमा भार्गव, संदीप, सुनील जैन, भास्कर शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, मनीष राय आदि उपस्थित रहे।
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025