आगरा। आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट ने सोमवार को एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। डिपो एक्सटेंशन कार्य के तहत सिग्नलिंग सिस्टम के इंस्टॉलेशन का पहला चरण शुरू हो गया है। इसी क्रम में PAC डिपो में पहली पॉइंट मशीन सफलतापूर्वक स्थापित की गई, जिसे आगामी महीनों में सिस्टम इंटीग्रेशन और ट्रायल रन की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
पहली पॉइंट मशीन के इंस्टॉलेशन के दौरान यूपीएमआरसी के निदेशक (रोलिंग स्टॉक एवं सिस्टम्स) नवीन कुमार, चीफ इंजीनियर (सिग्नलिंग एवं टेलीकॉम) मसूद आलम सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। तकनीकी टीम ने पूरे इंस्टॉलेशन प्रोसेस का निरीक्षण किया और सिग्नलिंग कॉन्फ़िगरेशन से जुड़े अहम बिंदुओं की समीक्षा की।
यूपीएमआरसी के अनुसार, डिपो एक्सटेंशन वाले हिस्से में कुल 10 पॉइंट मशीनें लगाई जानी हैं। पॉइंट मशीनें मेट्रो सिग्नलिंग सिस्टम का अत्यंत महत्वपूर्ण घटक होती हैं, जो ट्रेनों की लाइन बदलने, रूट सेटिंग और सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करती हैं।
डिपो विस्तार के साथ मेट्रो की रखरखाव क्षमता और स्टेबलिंग लाइनें भी बढ़ाई जा रही हैं। नए एक्सटेंशन में 6 स्टेबलिंग लाइनें और 3 शंटिंग लाइनें बनाई जा रही हैं। इससे कॉरिडोर-1 (ताज ईस्ट गेट–सिकंदरा) पर चल रही ट्रेनों के साथ-साथ भविष्य के कॉरिडोर-2 की ट्रेनों को भी डिपो में सुचारु रूप से स्टेबल किया जा सकेगा।
पॉइंट मशीन इंस्टॉलेशन की शुरुआत इस बात का संकेत है कि मेडिकल कॉलेज से सिकंदरा सेक्शन अब तेजी से अंतिम निर्माण चरण में प्रवेश कर चुका है। सिग्नलिंग, ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन और सिस्टम इंटीग्रेशन कार्यों में लगातार तेजी आ रही है।
यूपीएमआरसी ने दोहराया कि आगरा शहर को विश्वस्तरीय, सुरक्षित और समयबद्ध मेट्रो सेवा उपलब्ध कराने के लिए सभी विभाग तेज गति से कार्य कर रहे हैं। आने वाले महीनों में डिपो एक्सटेंशन और सिग्नलिंग इंस्टॉलेशन से जुड़े कई और अहम चरण पूरे होने की उम्मीद है।
- महिला के भेष में फरारी काट रहा था दुष्कर्म आरोपी, धौलपुर पुलिस ने वृंदावन से दबोचा, 10 हजार का इनाम था घोषित - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025