दिल्ली की आप सरकार का बड़ा एलान, महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देगी केजरीवाल सरकार

POLITICS

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने सोमवार को बजट सत्र के दौरान महिलाओं के लिए अहम एलान किया है. दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने बजट भाषण पढ़ते हुए एलान किया कि केजरीवाल सरकार अब 18 साल से ज़्यादा उम्र की हर महिला को हर महीने एक हज़ार रुपये देगी. ये राशि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत दी जाएगी.

एलान करते हुए आतिशी ने कहा,”दिल्ली के सीएम केजरीवाल बड़े बेटे का कर्तव्य निभाते हुए साल 2024-25 के लिए बड़ी क्रांतिकारी योजना लेकर आ रहे हैं. ये शायद 2024-25 के बजट का सबसे बड़ा कदम है. इस योजना का नाम है- मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना.”

आतिशी ने कहा, ”इसके तहत 18 साल की उम्र से ज़्यादा की हर महिला को हज़ार रुपये महीना की सम्मान राशि दी जाएगी.”

आतिशी बोलीं,”बहन बेटियों को घर के बड़े हाथ में पैसे रखते हैं. मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्ली परिवार के बड़े के तौर पर दिल्ली की बहन बेटियों के लिए एक बहुत बड़ा कदम उठा रहे हैं.”

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh