भारत विकास परिषद संपर्क आगरा ने 225 छात्राओं का रक्त हीमोग्लोबिन जांचा, अधिकांश को एनीमिया, प्रसिद्ध डेंटिस्ट डॉ. दिग्जेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

HEALTH

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. भारत विकास परिषद “संपर्क” शाखा द्वारा “एनीमिया मुक्त भारत” अभियान के अन्तर्गत हीमोग्लोबिन जांच शिविर जी.आर पब्लिक स्कूल, शास्त्रीपुरम में लगाया गया। शिविर में 225 छात्राओं के रक्त हीमोग्लोबिन की जांच की गई। अधिकांश एनीमिया से ग्रसित पाई गयीं।

प्रसिद्ध डेंटिस्ट और भारत विकास परिषद के सचिव डॉ. दिग्जेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य एवं आहार विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।

इतना काम करने के बाद ग्रुप फोटो तो बनता है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला संयोजक ब्रज प्रांत वर्षा लालवानी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में अध्यक्ष अभिनव भटनागर, कोषाध्यक्ष नितिन गुप्ता, श्रीमती मनीषा जैन, डॉ. रश्मि कपूर सिंह, दीपक लालवानी आदि की उपस्थित उल्लेखनीय रही।

जीत की पहली सीढ़ी तनाव Jeet Ki Pahali Sidhi Tanaav Hindi Edition: अपने तनाव पर विजय पाएं, बाधाओं को पार करें, अच्छे तनाव को पहचानें और तनाव को सफलता में बदलने वाली 100 युक्तियाँ

Dr. Bhanu Pratap Singh