जो भक्त लोग अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं वो ऑनलाइन अलग-अलग चीजें ढूंढ रहे हैं. प्रसाद, दर्शन को लेकर गूगल पर सर्च जारी है. ऐसे में इस मौके का फायदा उठाने के लिए स्कैमर भी एक्टिव हो गए हैं. आपको लूटने के लिए स्कैमर्स अपना जाल बिछाने लगे हैं. जिसमें फेक वेबसाइट, गलत इंफॉर्मेशन को फैलाया जा रहा है.
इन दिनों एक वेबसाइट https://khadiorganic.com/ काफी वायरल हो रही है. इसमें ये दावा किया जा रहा है कि ये आपके घर पर रामलला का प्रसाद डिलीवर करेंगे. ये वेबसाइट केवल भोले भाले राम भक्तों को अपना शिकार बना रही है. शुरुआत में इस वेबसाइट पर Get Free Prasad का ऑप्शन दिया जा रहा था. इस पर आप क्लिक करते हैं और प्रसाद सलेक्ट करके चेकआउट करते हैं तो आपको 51 रुपये का अमाउंट भरना होता है.
कुछ समय बाद इस वेबसाइट पर Get Free Prasad यानी बिना किसी चार्ज के प्रसाद का ऑप्शन दिया गया जिसमें चेकआउट के समय घंटों का वेटिंग पीरियड शो किया गया. अब इस वेबसाइट पर एक नया अपडेट जारी किया गया है जिसमें लिखा है कि भारी ऑर्डर के वजह से प्लेटफॉर्म और ऑर्डर नहीं ले रहा है.
सोचें अगर एक- एक शख्स ने भी 51 रुपये प्रसाद के लिए दिए होंगे तो इनके पास लाखों रुपयों का फायदा हो गया है. यानी अगर आपने भी रामलला का फ्री प्रसाद ऑर्डर किया है तो आप बहुत बड़े स्कैम का शिकार हो गए हैं.
किसी भी स्कैम के चक्कर में ना पड़ें
अब सोचने वाली बात ये है कि अगर ऐसी कोई सर्विस शूरू की जाएगी तो सरकार खुद भी ये चाहेगी कि हर रामभक्त तक ये संदेश पहुंचे. फ्री प्रसाद पाने का मौका सभी को मिले. इस वेबासाइट या ऐसी किसी भी सर्विस के बारे में सरकार के तरफ से कोई संदेश जारी नहीं किया गया.
ऐसे में जरूरी है कि या तो आप थोड़ा इंतजार करें और या फिर भावनाओं में बहकर ऐसा कदम न उठाएं.
किसी भी फेक लिंक पर डोनेशन के लिए क्लिक न करें. वॉट्सऐप या इंस्टाग्राम पर आ रहे दान के नाम पर कई लिंक वायरल हो रहे हैं.ऐसे में लिंक को वेरिफाई करना बेहद जरूरी है.
डोनेशन के राम मंदिर की ऑफिशियल वेबसाइट का सहारा लें. इस लिंक पर https://srjbtkshetra.org/donation-options/ जाएं. यहां आपको ऑनलाइन डोनेशन का ऑप्शन मिल रहा है.
– एजेंसी
- प्रयागराज में सेना का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश: केपी कॉलेज के पास तालाब में गिरा विमान, दोनों पायलट सुरक्षित - January 21, 2026
- अंतरिक्ष की ‘शक्ति’ सुनीता विलियम्स नासा से सेवानिवृत्त: 27 साल की सेवा और 608 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद दी विदाई - January 21, 2026
- श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ी, अयोध्या से लखनऊ मेदांता रेफर, 36 घंटे से नहीं किया भोजन - January 21, 2026