बाराबंकी की श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी पर बड़ी कार्यवाई, धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

REGIONAL

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में श्री राम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय  में एलएलबी और एबीवीपी के छात्रों के ऊपर लाठीचार्ज के बाद सरकार  ने एक्शन लिया है। यूनिवर्सिटी पर धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में बुधवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें की इस जानकारी  एक अधिकारी  द्वारा प्राप्त हुई है। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2019 के तहत की गई है।

उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा आयोग के अतिरिक्त सचिव दिनेश कुमार ने शिकायत दर्ज की, जिसमें कहा गया कि विश्वविद्यालय ने 2023-24 और 2024-25 के शैक्षणिक सत्र में लॉ कोर्स के लिए बगैर मान्यता प्राप किए छात्रों को दाखिला दिया और उनकी परीक्षाएं भी कराईं. आयोग का कहना है कि यह छात्रों के भविष्य को अंधकार में डाला जा रहा है। ये नियम के विरुद्ध है। इसके बाद बाराबंकी शहर थाने में केस दर्ज हुआ।

यह कार्रवाई एक सितंबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) समेत छात्रों के विश्वविद्यालय के खिलाफ प्रदर्शन के बाद हुई. प्रदर्शन के बाद अयोध्या संभागीय आयुक्त की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कदम उठाया गया. छात्रों ने आरोप लगाया था कि विश्वविद्यालय  में बिना बार काउंसिल ऑफ इंडिया के मान्यता से बच्चों को बीबीए एलएलबी ,बीए एलएलबी और एलएलबी  की क्लासेस चलती हैं।

अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. लोगों को उम्मीद है कि जांच से सच्चाई सामने आएगी और छात्रों के हक की रक्षा होगी. यह मामला शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है

साभार सहित

Dr. Bhanu Pratap Singh