मराठा आइकन छत्रपति शिवाजी महाराज की 392वीं जयंती पर एरोस इंटरनेशनल, आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स, के साथ संदीप सिंह के लेजेंड स्टूडियोज ने फिल्म ‘बाल शिवाजी’ बनाए जाने की घोषणा की है। इस फिल्म का टीजर 19 फरवरी को रिलीज किया गया है। ‘बाल शिवाजी’ का डायरेक्शन नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर रवि जाधव करने जा रहे हैं।
यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज की बचपन की अनसुनी बहादुरी की घटनाओं पर आधारित होगी। फिल्म में शिवाजी महाराज के जीवन के 12वें से 16वें साल का युवा दौर दिखाया जाएगा। आने वाले जून 2022 से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। डायरेक्टर रवि जाधव ने कहा, ‘फिल्म में हम जो दिखाना चाहते हैं उसकी रिसर्च पर पूरे 8 साल लगे हैं।’ जाधव ने कहा कि वह 2015 से ही इस सबजेक्ट पर फिल्म बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘पिछले साल संदीप सिंह से मेरी मुलाकात हुई और उन्होंने इस कहानी के महत्व को समझा। आखिरकार शिवाजी भारत के महानतम शासकों में से थे।’
संदीप सिंह ने कहा, ‘मैं हमेशा से एक ऐतिहासिक फिल्म बनाना चाहता था। इसलिए जब रवि ने इस सब्जेक्ट के साथ मुझसे संपर्क किया तो मैं तुरंत इसके लिए तैयार हो गया। यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि हम छत्रपति शिवाजी महाराज जैसी महान हस्ती पर फिल्म बना रहे हैं।’
-एजेंसियां
- डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर दुष्कर्म का आरोप, छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, कुलपति ने जांच के दिए आदेश - October 27, 2025
- Agra News: फतेहपुरसीकरी में होटल पर युवकों पर हमला, लाठी-डंडों से पीटा, घटना CCTV में कैद, पुलिस जांच में जुटी - October 27, 2025
- डॉन पलथारा की अगली फिल्म में नजर आएंगी पार्वती थिरुवोथु, दिलीश पोथन संग करेंगी पहली बार स्क्रीन शेयर - October 27, 2025