bharat vikas paridhad sankalp

मेला सिर्फ नाच गाना पीना खाना के लिए नहीं होते, संस्कार, सेवा, स्वावलम्बन का संदेश देते हैं

ENTERTAINMENT

भारत विकास परिषद “संकल्प” के हरियाली तीजोत्सव मेला अनुकरणीय बन गया

प्रो. एसपी सिंह बघेल, पूरन डावर, आनंद जी, डॉ. तरुण शर्मा का शानदार उद्बोधन

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India.  भारत विकास परिषद “संकल्प” शाखा आगरा द्वारा तीज के अवसर पर “हरियाली तीजोत्सव मेले” का आयोजन कमला नगर स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन, अग्रसेन रोड पर किया गया। दोपहर 3:00 बजे से प्रारंभ होकर मेले में देर रात्रि तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं, खरीदारी और खान-पान जारी रहा।

 मेले का उद्घाटन केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, आर एस.एस. के विभाग प्रचारक श्री आनन्द जी तथा भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय संरक्षक श्री पूरन डावर ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। संस्कारों व संस्कृति की शिक्षा प्रदान करती प्रतियोगिताओं व आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, सेवा-भाव के साथ “एनीमिया मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत निशुल्क हीमोग्लोबिन जांच व परामर्श तथा महिला स्वाबलंबन का संदेश देते महिलाओं द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉल्स के साथ यह मेला “संस्कार”, “सेवा” और “स्वावलंबन” की त्रिवेणी के रूप में नजर आया।

स्वागत उदबोधन देते हुए परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं संकल्प के संरक्षक डॉ. तरुण शर्मा ने कहा कि हमारा देश पर्व और त्योहारों के उल्लास से ऊर्जा प्राप्त करता है। भारत विकास परिषद “संकल्प” शाखा द्वारा भारतीय संस्कृति, श्रेष्ठ परंपराओं व संस्कारों के उन्नयन, प्रसार एवं जागरूकता के उद्देश्य से इस हरियाली तीजोत्सव मेले का आयोजन किया जा रहा है।

केन्द्रीय मंत्री डॉ एस पी सिंह बघेल ने कहा कि परस्पर मेल मिलाप और बच्चों में सांस्कृतिक जानकारियों के संवर्धन के लिए इस प्रकार के मेलों के आयोजन का बहुत बड़ा महत्व है। क्षेत्रीय संरक्षक श्री पूरन डावर ने कहा कि यह समय भारत और भारतीय संस्कृति के उत्थान का है। मुझे विश्वास है कि संकल्प शाखा द्वारा आयोजित यह मेला लोगों को अपनी संस्कृति से जोड़ने में सहायक सिद्ध होगा।

bharat vikas paridhad sankalp agra
मेला का शुभारंभ करते प्रो. एसपी सिंह बघेल, पूरन डावर, आनंद जी, डॉ. तरुण शर्मा आदि।

मुख्य वक्ता संघ के विभाग प्रचारक श्री आनन्द जी ने कहा कि हरियाली तीज का पर्व आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है। उन्होंने भारत विकास परिषद द्वारा किए जा रहे समाजोपयोगी कार्यक्रमों की सराहना की।

सांस्कृतिक सत्र में उ.प्र. सरकार की कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने भारत विकास परिषद संकल्प के द्वारा आयोजित इस संस्कृति व संस्कारों के मेले को वर्तमान की आवश्यकता बताया। उन्होंने इस अवसर पर हरियाली तीज मेलों में अपने बचपन की स्मृतियों को साझा किया।

विशिष्ट अतिथि एसीपी मंयक तिवारी ने भी शुभकामनाएं प्रदान कीं। कार्यक्रम में पधारे भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सीए महेश बाबू गुप्ता ने हरियाली तीज की शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित जनसमुदाय को परिषद के सेवा कार्यों से अवगत कराया। क्षेत्रीय महासचिव श्री अनुराग दुबलिश ने संकल्प शाखा द्वारा इस प्रकार के सार्वजनिक मेले के आयोजन को एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया।

bharat vikas paridhad sankalp agra
विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेता

मेले में आयोजित भारतीय षोडश श्रृंगार पर आधारित संकल्प तीज क्वीन प्रतियोगिता की 25 प्रतिभागियों में भारत विकास परिषद के अलावा समाज की अन्य महिलाएं भी शामिल थीं। प्रतियोगिता में हुए तीन राउंड के बाद श्रीमती आकांक्षा वर्मा को “संकल्प तीज क्वीन” घोषित किया गया। सीए सोनाक्षी अग्रवाल प्रथम उपविजेता और श्रीमती दीक्षा अग्रवाल द्वितीय उपविजेता रहीं। श्रीमती पिंकी अग्रवाल को “श्रेष्ठ षोडश श्रंगार” एवं श्रीमती कनिष्का खरबंदा को “श्रेष्ठ आत्मविश्वास” का पुरस्कार दिया गया।

मीडिया प्रभारी श्री रीनेश मित्तल व श्री रवि नारंग ने बताया कि “भारतीय पौराणिक पात्र व महान व्यक्तित्व” विषय पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में 76 बच्चों की भागीदारी रही। मेंहदी प्रतियोगिता में 22 प्रतिभागियों, राखी बनाओ प्रतियोगिता में 15 प्रतिभागियों तथा मल्हार गायन में 7 टीमों की भागीदारी रही। सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कारों के अलावा अन्य सभी प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में संकल्प शाखा की सदस्याओं रूबी गुप्ता, सीमा जैन, मीनाक्षी सिंघल, खुशबू गुप्ता, डॉ संध्या गुप्ता, पिंकी अग्रवाल, वंदना अग्रवाल द्वारा मनोहारी तीज नृत्य और संकल्प परिवार के बच्चों द्वारा शिव तांडव ने प्रशंसा प्राप्त की। होली लाईट पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों की प्रस्तुति शिव स्तुति एवं नारी सशक्तिकरण आकर्षण का केन्द्र रहीं।

तीज क्वीन प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में श्रीमती सुमन गुप्ता (नोएडा) श्रीमती नीता दुबलेश (मेरठ) श्रीमती गुंजन अग्रवाल (प्रान्तीय महिला संयोजिका) एवं श्रीमती प्रियांशी तिवारी (आगरा) रहीं। अन्य प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में श्रीमती रीना सिंह, श्रीमती दीपा गर्ग, श्रीमती रीता मित्तल, श्रीमती पुष्पा गुप्ता, श्रीमती आयुषी भटनागर, श्रीमती शशि मल्होत्रा, श्रीमती निहारिका अग्रवाल, श्रीमती पल्लवी सिसोदिया, श्रीमती पूजा अग्रवाल की भूमिका रही।

https://livestorytime.com/how-did-the-yogi-government-rejuvenate-the-government-schools-in-up-why-teachers-started-coming-and-teaching/

मेले में सांइटिफिक पैथोलॉजी के सहयोग से निशुल्क हीमोग्लोबिन जांच और वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अभिलाषा प्रकाश द्वारा स्वास्थ्य परामर्श से 236 महिलाओं ने लाभ प्राप्त किया।

अतिथियों का स्वागत स्वागताध्यक्ष डॉ कैलाश चंद्र सारस्वत, प्रान्तीय महासचिव श्री सोमदेव सारस्वत, मेला प्रभारी श्री पंकज अग्रवाल, संयोजक श्री विजय जैन ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष श्री आशीष अग्रवाल ने, संचालन सचिव श्री रोहित पुरी, श्रीमती कामना सारस्वत एवं डॉ अंशु अग्रवाल ने किया। कोषाध्यक्ष मनोज गोला ने मेले की व्यवस्थाओं का संचालन सर्वश्री टीटू गोयल, प्रशांत शर्मा, संजय कपूर, अनिल खरबंदा, सिद्धार्थ बंसल, राजीव अग्रवाल, सुमित बंसल, भगवती अग्रवाल, भोला प्रसाद, उमेश अग्रवाल, डॉ विकास जैन, वैभव गुप्ता के सहयोग से किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का प्रबंधन महिला संयोजिका श्रीमती वर्षा जैन ने श्रीमती कीर्ति शर्मा, वर्षा गोला, मोना पुरी, किरण कपूर, अंजना शर्मा, वैशाली दीक्षित, रुक्मन अग्रवाल, मीनाक्षी खरबंदा, रूना शर्मा, आशी भल्ला, रितु मित्तल इत्यादि के सहयोग से किया।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद के विभिन्न क्षेत्रीय व प्रान्तीय पदाधिकारियों में राष्ट्रीय चेयरमैन (प्रचार) श्री केशव दत्त गुप्ता, क्षेत्रीय सचिव (सेवा) श्री प्रमोद सिंघल, राष्ट्रीय प्रकल्प समिति सदस्यगण श्री बसंत गुप्ता एवं श्री हरि नारायण चतुर्वेदी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री धर्म गोपाल मित्तल, उपाध्यक्ष श्री मुकेश मित्तल, संगठन सचिव श्री रवि शिवहरे, जिला समन्वयक श्री अखिलेश भटनागर, सह समन्वयक श्री राजेश गोयल, श्री सुभाष वर्मा, श्री राजकुमार गुप्ता, समाजसेवी श्री सुनील विकल, श्री पवन बंसल, स्थानीय पार्षद श्रीमती कंचन बंसल एवं श्रीमती पूजा बंसल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Dr. Bhanu Pratap Singh