विप्रो (Wipro) के अजीम प्रेमजी सबसे ज्यादा दान देने वाले अरबपतियों की सूची में दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। एडेलगिव हुरुन इंडिया परोपकार सूची 2022 में एचसीएल (HCL) के फाउंडर शिव नादर (Shiv Nadar) दान देने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।
फाइनेंशियल ईयर 2022 के दौरान उन्होंने कुल 1,161 करोड़ रुपये का दान दिया। इस दौरान उन्होंने रोजाना तीन करोड़ रुपये का दान दिया। प्रेमजी ने पिछले साल कुल 484 करोड़ रुपये का दान दिया। एशिया और भारत के सबसे बड़े रईस गौतम अडानी (Gautam Adani) पिछले साल दान देने के मामले में सातवें नंबर पर रहे। उन्होंने इस दौरान कुल 190 करोड़ रुपये का दान दिया।
देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मकेश अंबानी ने 411 करोड़ रुपये का दान दिया और वह सबसे ज्यादा दान देने वाले अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे। इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Manglam Birla) रहे। उन्होंने 242 करोड़ रुपये का दान दिया। पांचवें नंबर पर माइंडट्री के सुब्रतो बागची और एन एस पार्थसारथी रहे। दोनों ने 213-213 करोड़ रुपये का दान दिया। ये दोनों इस लिस्ट में पहली बार टॉप 10 में पहुंचे हैं।
कौन-कौन हैं लिस्ट में
इस लिस्ट में शामिल 15 अमीरों ने पिछले साल 100 करोड़ रुपये से ज्यादा दान दिया। इसी तरह 20 से ज्यादा व्यक्तियों ने 50 करोड़ और 43 व्यक्तियों ने 20 करोड़ से ज्यादा का दान दिया। लार्सन एंड टुब्रो के ग्रुप चेयरमैन एएम नाइक ने इस दौरान 142 करोड़ रुपये का दान दिया। जेरोधा के नितिन कामथ और निखिल कामथ ने अपना दान 300% बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये कर दिया। क्वेस कॉर्प के प्रेजिडेंट अजीत इसाक ने भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरू को 105 करोड़ रुपये के दान के साथ इस लिस्ट में 12वें स्थान पर जगह बनाई।
इंडिगो एयरलाइंस के को-प्रमोटर राकेश गंगवाल ने स्कूल आफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलाजी आईआईटी कानपुर को 100 करोड़ रुपये के व्यक्तिगत दान देने के साथ ही इस लिस्ट में पहली बार जगह बनाई। 36 साल के निखिल कामथ इस लिस्ट में सबसे कम उम्र के परोपकारी हैं। सूची में 19 नए लोग जुड़ने से 832 करोड़ का अतिरिक्त दान आया।
महिलाओं में कौन है सबसे आगे
इस लिस्ट में छह महिला परोपकारी भी शामिल हैं। 120 करोड़ रुपये के दान के साथ रोहिणी नीलेकणि महिलाओं में सबसे आगे हैं। लीना गांधी तिवारी ने 21 करोड़ रुपये और अनु आगा ने 20 करोड़ रुपये का दान दिया। 53 वर्षीय अमित चंद्र और 51 वर्षीय़ अर्चना चंद्र 24 करोड़ रुपये के दान के साथ परोपकारी युगल सूची में एकमात्र अन्य पेशेवर प्रबंधक हैं।
शहरों की बात करें तो दान देने के मामले में मुंबई के अमीर सबसे आगे रहे। दान देने वालों में 33% मुंबई के, 16 फीसदी दिल्ली के और 13 फीसदी बेंगलूरु के हैं।
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026