सिर मुंडाते ही ओले: गोवर्धन के भाजपा प्रत्‍याशी ठाकुर मेघश्‍याम पर केस दर्ज

REGIONAL


मथुरा की गोवर्धन विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्‍याशी ठाकुर मेघश्‍याम के ऊपर आज सिर मुंडाते ही ओले पड़ने के कहावत तब चरितार्थ होती दिखाई दी, जब पुलिस ने उनके तथा उनके साथियों पर महामारी एक्ट सहित आदर्श आचार संहिता के उल्‍लंघन का केस दर्ज कर लिया।
गौरतलब है कि कभी कचहरी पर स्‍टांप बेचकर अपना जीवन यापन करने वाले ठाकुर मेघश्‍याम ने पहले तो कल्‍पतरु ग्रुप में निदेशक तक का सफर तय किया और जब कल्‍पतरु ग्रुप पर चिटफंड के जरिए आम लोगों के करोड़ों रुपए हड़प जाने का आरोप लगा तो भारतीय जनता पार्टी में पैठ बना ली ताकि राजनीतिक संरक्षण प्राप्‍त किया जा सके।
इसी बीच तमाम मुकद्दमों में वांछित कल्‍पतरु ग्रुप के संस्‍थापक जयकृष्‍ण राणा का गत वर्ष निधन हुआ तो ठाकुर मेघश्‍याम ने भाजपा से टिकट पाने के लिए हाथ-पैर मारने शुरू कर दिए।
ठाकुर मेघश्‍याम अपने मकसद में सफल भी हो गए लिहाजा कल भाजपा द्वारा घोषित उम्‍मीदवारों की पहली सूची में उनका बतौर गोवर्धन प्रत्‍याशी नाम शामिल था।
बहरहाल, गोवर्धन पुलिस द्वारा शाम 6.07 बजे दर्ज की गई FIR के मुताबिक भाजपा प्रत्‍याशी ठाकुर मेघश्‍याम आज सुबह करीब 11.55 बजे अपने विधानसभा क्षेत्र में 50-60 साथियों सहित प्रशासन की अनुमति लिए बिना दानघाटी मंदिर जा पहुंचे जो आदर्श आचार संहिता तथा कोविड-19 महामारी एक्‍ट का खुला उल्‍लंघन था।
पुलिस के मुताबिक ये लोग न तो अपने मुंह पर मास्‍क लगाए थे, और न शारीरिक दूरी जैसे किसी नियम का पालन कर रहे थे।
गोवर्घन पुलिस ने इस मामले में भाजपा प्रत्‍याशी ठाकुर मेघश्‍याम को नामजद करते हुए उनके साथियों पर भादसं की धारा 188, 269, 270 तथा महामारी अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत केस दर्ज कर आवश्‍यक कार्यवाही शुरू कर दी है।
-Legend News