blood donaton

नवरात्र में ऑटो चालक गोपाल दास ने किया कमाल का काम

NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. एक आपातकालीन केस में मरीज संदीप मिश्रा उम्र 28 निवासी मैनपुरी को डेंगू की वजह से ब्लड की आवश्यकता हुई। मरीज का हीमोग्लोबिन बहुत कम बचा था। परिवार में पूर्व में सभी ब्लड डोनेट कर चुके हैं। इसलिए कोई रास्ता नहीं बचा था। यह बात Team SOS के संस्थापक डॉक्टर नवीन गुप्ता तक पहुंची।

गोपाल दास नवानी ने किया रक्तदान

केस की गंभीरता को देखते हुए Team SOS के स्तंभ और जोशीले रक्तदाता गोपाल दास नवानी आए। वे पेशे से एक ऑटो ड्राइवर हैं। वे Team SOS के साथी धीरज बघेल के साथ एक कॉल पर तत्काल लोकहितम ब्लड बैंक पहुंचे और रक्तदान किया। Team SOS के संस्थापक डॉक्टर नवीन गुप्ता ने गोपाल दास के इस नेक कार्य के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। उनका कहना है कि नवरात्र में किया गया यह दान बड़ा फलदायी होगा।