dance

असम के कलाकारों ने University चहकाई, रावणस्त्रोत से शुभारंभ और आगरा की मिठाई पेठा संग विदाई, देखें तस्वीरें

ENTERTAINMENT

G-20 आगरा समिट के मेहमान कलाकारों ने नटरांजलि थियेटर आर्ट्स के बैनर तले रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India. नटरांजलि थियेटर आर्ट्स (एनटीए) के बैनर तले G20 समिट के मेहमान कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत बोडो ट्राइबल डांस की अद्भुत रंगारंग प्रस्तुति डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा परिसर में दी। असम के बागुरंबा दल के कलाकारों ने गिरिराज के निर्देशन में एक के बाद एक नृत्य प्रस्तुति दी। विश्वविद्यालय परिसर में उपस्थित सभी दर्शक एवं गणमान्य अतिथि अचंभित रह गए। हर कोई चहक उठा।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने नटराज की मूर्ति के समक्ष नारियल समर्पित कर किया। राजा खिरवार ने रावणस्त्रोत का पाठ किया। राजी खिरवार ने देशभक्ति जगाने वाला गीत प्रस्तुत किया।

alka singh
कलाकारों का सम्मान।

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी ने वर्चुअल लाइव के माध्यम से कार्यक्रम देखा और सराहना की। कार्यक्रम समापन के उपरांत सभी कलाकारों को अभिनंदन पत्र एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया।

 

विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने सभी कलाकारों से एक एक करके संवाद किया एवं भारतीय संस्कृति की महत्ता पर चर्चा की। रजिस्ट्रार डॉ विनोद कुमार सिंह ने सभी कलाकारों को आगरा का प्रसिद्ध मिष्ठान्न पेठा देकर विदा किया।

NTA
कलाकारों के साथ आगरा की हस्तियां।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में सम्मिलित रहे पवन कुमार, डॉ. आनंद टाइटलर, जनसंदेश टाइम्स संपादक के नितेश शर्मा, नसीम अहमद, सोनू कक्कड़, रोहित कत्याल, पुरुषोत्तम मयूरा, अनीता दुबे, मनीषा सिंह, डॉ. इंद्रा सारस्वत, मधु शर्मा, निशा सिंघल, रितु वर्मा, अनीता गौतम, रिजवान कादरी, हरीश लालवानी, कोरियोग्राफर एवं कास्टिंग डायरेक्टर टोनी फास्टर। कार्यक्रम संचालन अलका सिंह ने किया।

Dr. Bhanu Pratap Singh