आर्मी का बड़ा अपडेट, 24 जून से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

आर्मी का बड़ा अपडेट, 24 जून से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

Education/job


तीनों सेनाओं में जवानों की भर्ती की नई योजना अग्निपथ के विरोध में देश के अनेक राज्यों में हो रहे उग्र आंदोलनों के बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा, कोरोना महामारी के कारण पिछले 2 वर्षों से भर्ती से वंचित युवाओं का आह्वान किया है कि वे सेना में भर्ती होने के इस मौके का लाभ उठाएं। जनरल पांडे ने शुक्रवार को कहा कि वर्ष 2022 में होने वाली अग्निवीरों की भर्ती के लिए आयु सीमा 2 वर्ष बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी गई है। वहीं, एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि अगले शुक्रवार यानी 24 जून से भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
24 जून से शुरू हो जाएगी भर्ती प्रक्रिया
जनरल पांडे ने कहा कि सरकार के इस संवेदनशील फैसले से ऊर्जावान और देशभक्त युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा जो सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे थे लेकिन कोरोना महामारी के कारण नहीं हो पाए। जनरल पांडे ने कहा कि सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए विस्तृत कार्यक्रम की शीघ्र ही घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सेना देश के युवाओं का आह्वान करती है कि वे सेना से जुड़ने के इस मौके का लाभ उठाएं।
अग्निवीरों की भर्ती के लिए बढ़ाई गई आयु सीमा
बता दें कि सरकार ने तीनों सेनाओं में जवानों की भर्ती की नई योजना अग्निपथ की घोषणा की है जिसमें भर्ती होने वाले अग्निवीरों का कार्यकाल चार वर्ष रखा गया है। देशभर में युवा इसके विरोध में आंदोलन और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। आंदोलन को देखते हुए रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार की रात एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए अग्निपथ योजना के तहत भर्ती किए जाने वाले अग्निवीरों को पहले वर्ष यानी 2022 में अधिकतम आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट दी है।
-एजेंसियां