जन्माष्टमी

जन्माष्टमी की छुट्टी 19 को, 23 जिलों में स्थाई लोक अदालत अध्यक्ष के लिए आवेदन करें, रोजगार की खबर

Education/job RELIGION/ CULTURE

Agra, Uttar Pradesh, India. अपर जिलाधिकारी (नगर) ने बताया कि शासन के  निर्देशानुसार वर्ष 2022 हेतु घाषित अवकाशों में 18 अगस्त 2022 गुरुवार को जन्माष्टमी को निगेशिएबुल इन्स्ट्रमेंट एक्ट, 1881 के अधीन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। हिन्दू पंचांग के अनुसार जन्माष्टमी का त्योहार 19 अगस्त 2022 को मनाये जाने की सूचना प्राप्त हुई है। ऐसी स्थिति में जन्माष्टमी का त्योहार 18 अगस्त 2022 गुरुवार के स्थान दिनांक 19 अगस्त 2022 (शुक्रवार) को मनाये जाने का निर्णय शासन स्तर से लिया गया है। जन्माष्टमी का त्योहार मनाए जाने हेतु 18 अगस्त 2022 के स्थान पर दिनांक 19 अगस्त 2022 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।

कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की प्रगति समीक्षा 22 को

मंडलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की प्रगति सम्बन्धी समीक्षा बैठक 22.08.2022 को सायं 5.30 बजे आयोजित की गयी है। यह जानकारी अपर आयुक्त (न्यायिक) राजेश कुमार ने दी।

 

ग्राम पंचायतों में शपथ ग्रहण के लिए अधिकृत
जिलाधिकारी प्रभु एन0 सिंह ने उत्तर प्रदेश शासन के पंचायती राज विभाग एवं राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश (पंचायत एवं स्थानीय निकाय) लखनऊ द्वारा जारी अधिसूचना के अनुपालन में आदेशित किया है कि ग्राम पंचायतों के गठन की कार्यवाही की जानी है। उप निर्वाचन 2022, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम पंचायत सदस्य, जो उप निर्वाचन में निर्वाचित हुए हैं, उनको खण्ड विकास अधिकारी/सहायक विकास अधिकारी (पं0) को शपथ ग्रहण कराने के लिए अधिकृत किया गया है। साथ ही ग्राम पंचायत हिमॉयूपुर गूजर, विकास खण्ड फतेहाबाद की प्रथम बैठक एवं छः समितियों के गठन की कार्यवाही तत्काल पूर्ण करें।

247 को मिला रोजगार
सहायक निदेशक (सेवायोजन) ने अवगत कराया है कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में आज एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ए0पी0 शुक्ल सहायक निदेशक (सेवायोजन), सुश्री सुगंधा जैन सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी एवं श्री सौरभ सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी आगरा मौजूद रहे। सहायक निदेशक (सेवायोजन) द्वारा कैरियर काउन्सिलिंग के माध्यम से उच्च शैक्षणिक गुणवत्ता पर जोर देते हुए प्रतिभागी अभ्यर्थियों को यह संदेश दिया कि जीवन क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए शुरूआत जरूरी है। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कुल- 05 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया गया। रोपन ट्रांसपोर्ट सर्विस प्रा0लि0 द्वारा 26, एल0आई0सी0 ऑफ इण्डिया द्वारा 16, ओमश्री महालक्ष्मी सिक्ल प्रा0लि0 द्वारा 30, ई-कॉम एक्सप्रेस द्वारा-25, महाजीत एण्ड सन्स, मथुरा द्वारा-150 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस रोजगार मेले में कुल 591 अभ्यार्थियों ने साक्षात्कार में प्रतिभाग किया, जिसमें से कुल- 247 अभ्यर्थियों को रोजगार में विभिन्न पदों पर नियोजित होने की सहमति प्राप्त हुई।

 

वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक परीक्षा 21 को
जिलाधिकारी (नगर)/नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2019 के सुगम संचालन हेतु 20 अगस्त 2022 को मध्यान्ह् 12 बजे आगरा कालेज के गंगाधर शास्त्री भवन में बैठक का आयोजन किया गया है। उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा आगरा नगर में 21 अगस्त 2022 को नगर में बनाये गये 75 परीक्षा केन्द्रों पर पूर्वान्ह् 10 बजे से मध्यान्ह् 12ः30 बजे के मध्य एक पाली में परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा से सम्बन्धित प्रधानाचार्यों, लगाये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों से बैठक में ससमय प्रतिभाग करने की अपेक्षा की है।

 

स्थाई लोक अदालत अध्यक्ष के लिए आवेदन करें
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुक्ता त्यागी ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश के 23 जनपदों (भदोही, बदायू, रामपुर, बेहराईच मऊ, शाहजहाँपुर, मैनपुरी, जालौन उरई, मिर्जापुर, गाजीपुर, कौशाम्बी, चित्रकूट, बलिया, ललितपुर, सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी, आगरा, मुजफ्फरनगर, कन्नौज, इटावा, बाराबंकी, रायबरेली एंव देवरिया) में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है। आवेदन पत्र 15.09.2022 तक प्रत्येक कार्य दिवस में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा में प्राप्त किये जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया है कि आवेदन का प्रारूप जनपद न्यायालय की वेबसाइट www.district.ecourt.gov.in/agra व www.upsisa.up.nic.in पर उपलब्ध है। अन्य समस्त जानकारी के लिये इच्छुक आवेदनकर्ता उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ की www.upsisa.up.nic.in से प्राप्त कर सकते है।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh