आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल से एक नया वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह संभवत: बाहर से मंगवाया गया खाना खाते दिख रहे हैं.
बीजेपी और कांग्रेस ने एक बार फिर इस वीडियो को आधार बनाकर आम आदमी पार्टी पर हमला बोलना शुरू कर दिया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ तिहाड़ जेल के एक सूत्र ने दावा किया है कि सत्येंद्र जैन का वजन 8 किलोग्राम तक बढ़ गया है जबकि जैन के वकील ने दावा किया है कि जेल में रहने के दौरान उनके वजन में 28 किलोग्राम की कमी आई है. इसे लेकर विवाद की स्थिति खड़ी होती दिख रही है.
इसके साथ ही बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने मसाज़ मामले में आम आदमी पार्टी को घेरना जारी रखा है.
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बुधवार सुबह ट्वीट करके सवाल उठाया है कि ‘अरविंद केजरीवाल को जवाब देना होगा कि वह पीड़ित बच्ची के साथ खड़े हैं या अभियुक्त के साथ.’
इसके साथ ही दिल्ली में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्त ने ट्विटर पर लिखा है कि ‘आपने कानून की क्या खूब धज्जियां उड़ाई! देखिए कैसे हवाला मामले में लंबे अरसे से बंद सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल से अपने गुर्गों के साथ मौज कर रहे हैं. बड़े आराम से पांव दबवा रहे हैं इसलिए ऐसे मंत्री को बर्खास्त नही करते अरविंद केजरीवाल ताकि जेल से धंधा चलना न बंद हो जाए?’
इस मामले पर अब तक अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के शीर्ष नेताओं की ओर से स्पष्टीकरण नहीं आया है.
जैन का पहला वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि डॉक्टरों ने जैन को रोज़ाना फिज़ीयोथेरेपी कराने की सलाह दी है, किसी की बीमारी और उसके इलाज़ का मज़ाक उड़ाने की सोच बहुत ही घटिया है.
- Agra News: कुल्हाड़ा पहाड़ का संयुक्त निरीक्षण, यूपी सीमा में अवैध खनन के कोई संकेत नहीं - December 31, 2025
- मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आगरा स्मार्ट सिटी की 39वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न, ट्रैफिक सिस्टम व ‘मेरा आगरा’ ऐप पर विशेष जोर - December 31, 2025
- Agra News: लोकतंत्र के प्रहरी लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर समाजवादियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि - December 31, 2025