यूपी बोर्ड ने जारी किए 12वीं के मॉडल पेपर, ऐसे करें डाउनलोड… – Up18 News

यूपी बोर्ड ने जारी किए 12वीं के मॉडल पेपर, ऐसे करें डाउनलोड

REGIONAL

 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 2023 के बोर्ड परीक्षा के लिए 12वीं के मॉडल प्रश्न पेपर जारी कर दिए हैं। जो भी छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल होने हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट कर सब्जेक्ट-वाइज प्रश्न-पत्र चेक कर सकते हैं। जल्द ही यूपीएमएसपी (UPMSP) 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट और टाइमटेबल भी जारी कर देगा। नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से आप मॉडल प्रश्न-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें मॉडल प्रश्न-पत्र

स्टेप 1- मॉडल प्रश्न-पत्र चेक करने के लिए सबसे पहले यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।

स्टेप 2- दूसरे चरण में वेबसाइट के होम पेज पर जाकर टॉप पर मॉडल टेस्ट पेपर के सेक्शन पर जाएं और उस पर क्लिक करें।

स्टेप 3- मॉडल पेपर के लिंक पर क्लिक करने के बाद पीडीएफ लिंक के साथ एक नया टैब खुलेगा।

स्टेप 4- अब सब्जेक्ट के अनुसार मॉडल प्रश्न पत्र डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 5- अंत में इसे सेव करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक हार्ड कॉपी भी रख लें।

आपको जानकारी दे दें कि इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam 2023) में 58 लाख से भी अधिक छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इन 58,67,329 छात्रों में कक्षा 10 के परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या 31,16,458 और 12 वीं के छात्रों की संख्या 27,50,871 है।

छात्रों की संख्या के अनुासर इस बार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों पिछले वर्ष की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों से 6.74 लाख अधिक है। सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि यूपी बोर्ड परीक्षा, उसके एडमिट कार्ड, मॉडल टेस्ट पेपर और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

Dr. Bhanu Pratap Singh