KBC

आगरा में केबीसी विजेता हिमानी बुंदेला की एक और नई पहल, दिव्यांग छात्रों के सपने करेंगी साकार

Education/job REGIONAL

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों को खुद देंगी प्रशिक्षण। इस तारीख तक करें आवेदन 

Agra, Uttar Pradesh, India. दिव्यांग होकर भी बुलंदियों के शिखर को चूमने वाली हिमानी बुंदेला ने अब आगरा जिले के अन्य दिव्यांगों के सपने को साकार करने का बीड़ा उठाया है। कौन बनेगा करोड़पति सीजन- 13 की विजेता हिमानी बुंदेला इससे पूर्व भी दिव्यांगों की मदद के लिए कई सार्थक काम कर चुकी हैं। हिमानी बुंदेला ने बताया, ‘उनका प्रयास है कि किसी के लिए भी दिव्यांगता अभिशाप न बने।’ वह चाहती हैं कि दिव्यांग होने के चलते जो कठिनाइयां और मुसीबतों का सामना उन्होंने किया है, वह अन्य लोगों को न झेलनी पड़ें। इसीलिए हिमानी बुंदेला हमेशा दिव्यांगों को मदद के लिए तत्पर रहती हैं।

समाज कल्याण विभाग के अफसरों से किया संपर्क
हिमानी बुंदेला पेशे से केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक हैं। विद्यालय से जब हिमानी बुंदेला को गर्मियों का अवकाश मिला तो उन्होंने दिव्यांग छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारों का मन बनाया। जिसके तहत उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया और खुद को दिव्यांगों के हितों में सेवा देने के लिए कहा।

मांगे गए आवेदन
उप निदेशक समाज कल्याण अजयवीर सिंह यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत सिविल सेवा/ राज्य सिविल सेवा की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी किये जाने के लिए दृष्टिबाधित, मूक बधिर छात्र- छात्राओं को विशेष रूप से प्रोत्साहित करने एवं योजना का लाभ देने को आवेदन मांगे गये हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में कौन बनेगा करोड़पति में विजेता रहीं हिमानी बुन्देला द्वारा दृष्टिबाधित एवं मूक बधिर छात्र- छात्राओं को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत माह जून 2022 से प्रारम्भ हो रहे सत्र में विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जायेगा।#himani

दो जून तक कर सकते हैं आवेदन
जनपद के दृष्टिबाधित व मूक बधिर छात्र- छात्राओं को जानकारी दी गयी है कि वह अपना आवेदन विवरण नाम, पिता का नाम, स्थाई पता, मोबाइल नम्बर एवं सिविल सेवा पाठ्यक्रम हेतु (स्नातक उत्तीर्ण अथवा अन्तिम वर्ष के छात्र) होने की स्थिति का उल्लेख एक सादे कागज पर अपनी फोटो के साथ चस्पा कर स्वयं हस्ताक्षर के साथ वाट्सअप नम्बर 9369178117 पर अथवा ईमेल पर दिनांक 2 जून 2022 तक भेज सकते हैं।