सेना को आधुनिक रक्षा उपकरणों की आपूर्ति का ठेका एनड्रोन सिस्टम्स को मिला

BUSINESS


भारतीय सेना और वायु सेना को आधुनिक रक्षा उपकरणों की आपूर्ति का ठेका ओडिशा की कंपनी एनड्रोन सिस्टम्स को मिला है।
अधिकारियों ने बताया कि अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं वाले मेक इन इंडिया-2 अभियान के तहत यह कंपनी 125 एमईएटी एवं संबंधित उपकरणों की आपूर्ति करेगी। इन रक्षा उपकरणों का मूल्य करीब 96 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया है।
एनड्रोन सिस्टम्स के प्रबंध निदेशक अनंत भालोतिया ने कहा, ‘‘इस तरह के प्रयास रक्षा, वैमानिकी और नए दौर के अन्य उद्योगों को बढ़ावा देने के इच्छुक राज्य के मेक इन ओडिशा कार्यक्रम को भी बढ़ावा देंगे।’’
ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) एल सी पटनायक ने कहा कि इस तरह की पहल सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग की अन्य इकाइयों को भी रक्षा परियोजनाओं में भागीदार बनने को प्रेरित करेंगी। इससे आयात का बोझ कम होगा और भारत के स्वदेशी रक्षा विनिर्माण क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलेगा।
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh