आंध्र प्रदेश सरकार का ऐलान: राष्‍ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को देंगे समर्थन

आंध्र प्रदेश सरकार का ऐलान: राष्‍ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को देंगे समर्थन

POLITICS


आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को अपना समर्थन देने का फ़ैसला किया है.
राष्ट्रपति पद के लिए पहली बार किसी आदिवासी और वो भी एक महिला के नामांकन की सराहना करते हुए, वाईएसआरसीपी ने उन्हें अपना समर्थन देने की घोषणा की है.
ऑल इंडिया रेडियो की ख़बर के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय ने गुरुवार रात को एक बयान जारी करके कहा कि जगन मोहन रेड्डी राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के कारण नामांकन दाख़िल करने के दौरान मौजूद नहीं रहेंगे. यह मीटिंग पहले से ही निर्धारित थी.
मुख्यमंत्री और वाईएसआरसीपी नेता जगनमोहन रेड्डी मुर्मू के नामांकन दाख़िल करने के दौरान दिल्ली नहीं जा रहे हैं.
वाईएसआरसीपी के अलावा नवीन पटनायक की बीजू जनता दल ने भी मुर्मू को उम्मीदवार बनाए जाने का समर्थन किया है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने तो बुधवार को राज्य के सभी विधायकों से पार्टी लाइन से इतर जाकर राज्य की बेटी द्रोपदी मुर्मू के लिए समर्थन की मांग की थी.
वाईएसआरसीपी की ओर से कहा गया है कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी आदिवासी और महिला को देश के सर्वोच्च पद के लिए नामित किया गया है. यह एक सराहनीय क़दम है और इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने मुर्मू को समर्थन देने का फ़ैसला किया है.
वाईएसआरसीपी ने घोषणा की है कि उनके संसदीय दल के नेता वी. विजयसांई रेड्डी और लोकसभा में उनके नेता पीवी मिधुन, मुर्मू के नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे.
इससे पहले मुर्मू, गुरुवार को ओडिशा से दिल्ली पहुंचीं. जहां उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की.
-एजेंसियां