अमिताभ यश को द‍िया यूपी STF के साथ कानून व्यवस्था का भी अतिरिक्त प्रभार

REGIONAL

लखनऊ। तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी अमिताभ यश को उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेश का एडीजी नियुक्त किया है। अमिताभ यश एडीजी के साथ एटीएफ की जिम्मेदारी संभालेंगे। अभी तक एडीजी कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रशांत कुमार के पास थी। लेकिन बीते दिनों उन्हें प्रदेश का कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया था, जिसके कारण एडीजी कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी अब अमिताभ यश को सौंपी गयी है।

अमिताभ यश साल 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर जाना जाता है। वह ठोकिया और ददुआ जैसे यूपी के कुख्यात डाकुओं के सफाए के लिए जाने जाते हैं।

बता दें कि, आईपीएस अधिकारी अमिताभ यश की गिनती तेज तर्रार अफसरों में होती है। वो मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के हैं। एक जनवरी, 2021 को उन्हें यूपी एसटीएफ में एडिशनल डायरेक्टर जनरल के पद पर तैनाती मिली। वे अब तक यूपी, मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में कई एनकाउंटर ऑपरेशंस को अंजाम दे चुके हैं। इसके अलावा, कुछ साल पहले बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे को एनकाउंटर में ढेर किए जाने के पीछे भी यूपी एसटीएफ की टीमें ही शामिल थीं।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh