भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया में चल रहे दो युद्धों में क्या भूमिका निभा सकते हैं इस सवाल का जवाब अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने दिया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर से सवाल पूछा गया कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक वैश्विक नेता हैं, वो इसराइल-हमास और रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए क्या कर सकते हैं?
इसके जवाब में मैथ्यू मिलर ने कहा- “हम भारत की ओर से किसी भी तरह की सार्थक पहल का स्वागत करते हैं. इस मामले में हम किसी भी देश की ओर से की गई सार्थक कोशिश का स्वागत करेंगे.”
साल 2023 में भारत और अमेरिका के रिश्ते कैसे रहे और दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच किस तरह के रिश्ते हैं इस सवाल के जवाब में मिलर ने कहा- “मैं कहूंगा कि सेक्रेटरी और अपने समकक्ष जयशंकर के साथ बेहतर संबंध है. बीते कुछ महीनों में वो यहां आए हैं और एंटनी ब्लिंकन सितंबर के बाद से दो बार भारत की यात्रा कर चुके हैं.”
“राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस साल भारत की यात्रा की है. भारत हमारा एक प्रमुख भागीदार है, जिसके साथ हमने इंगेज करने में अच्छा खासा वक्त बिताया है, और नए साल में भी रिश्तों का बेहतर होना जारी रखेगा.”
एजेंसी
- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में ‘कुलपति के वकील’ का अद्भुत विदाई समारोह, प्रो. आशुरानी ने कहा, “जग्गी जैसा कोई नहीं” - December 1, 2025
- Agra News: सड़क निर्माण में करोड़ों की गड़बड़ी! स्थलीय निरीक्षण पर भड़कीं महापौर, अधिकारियों से 48 घंटे में रिपोर्ट मांगी - December 1, 2025
- Agra News: धोखाधड़ी कर चांदी हड़पने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, सवा दो किलो चांदी बरामद - December 1, 2025