Ishan dev kavi

आलिंगन को व्याकुल है चारों मीनारें ताज की…

ENTERTAINMENT NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

महर्षि अरविंद घोष की पुण्यतिथि को समर्पित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में आगरा की हस्तियां रही

Agra, Uttar Pradesh, India. ईशान देव साहित्यिक क्लब द्वारा आगरा पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में महर्षि अरविंद घोष की पुण्यतिथि को समर्पित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का हुआ सफल आयोजन। केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री एस पी सिंह बघेल ने माँ सरस्वती एवं महिर्षि अरविंद घोष के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ  किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पधारे उत्तर प्रदेश के  लघु उद्योग राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, रंजीत सामा सदस्य उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, डॉ. चंद्रकांत त्रिपाठी कुलसचिव हिंदी संस्थान,  समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामसहाय यादव एवम् पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आगरा गणेश यादव। 

मैनपुरी से आये श्री सतीश मधुप ने संचालन संभालते हुए श्रोताओं को स्वयं तालियां बजवाने पर मजबूर कर दिया, पूरे देश से आये कवियों ने अपने अपने अंदाज़ में काव्य पाठ करके श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।

ईशान देव 

मानवों में मानवीय संवेदना कहां है?

प्रताप फौजदार

चोरी चौकीदार करेगा और बाबा व्यापार करेगा,

झूठ बोलकर देश खरीदा और देश बेच व्यापार करेगा।

शिव सागर शर्मा

आलिंगन को व्याकुल है चारों मीनारें ताज की

दो आंखें शाहजहां की हैं दो आंखें हैं मुमताज़ की।

महाराम सिंह

कोई कितना यत्न करे पर जल की धार नहीं कटती है।

माटी का तो धर्म एक है माटी कभी नहीं बंटती है।

राजीव राज़

बूंद हूं और समंदर से जंग जारी है 

मौत की थपकियों से जिंदगी कब हारी है।

सतीप मधुप

हमको बहुत सुख देता था पल्लू मां की साड़ी का।

योगिता चौहान

मैं तुम्हारे हृदय में उतर जाऊँगी

अंग लगकर तुम्हारे सिहर जाऊँगी।

बांध लो मुझको अपने प्रणय पाश में 

तुम न बांधोगे तो मैं बिखर जाऊँगी।।

सपना सोनी

मेरे मन की धरा पर मधुर भाव से, चित्र अपना सलौना बना दीजिये,

जितनी ग़ज़लें कही हैं मेरे वास्ते  उनके कुछ शेर तो गुनगुना दीजिये।

रोहित चौधरी

बच्चों को भी दूध दिया तो गायब रही मलाई है।

योगी सूर्यनाथ

विश्वगुरु भारत बनाने वाली बातें छोड़ो

पहले ये बताओ कि प्रयास कितने हुए ।।

भूपी फ्रॉम यूपी

मेरी असफलता पर रोने वाले लोगों,

मुझको बताओ इश्क में कौन कामयाब हुआ है।

उल्लेखनीय उपस्थिति

नितिन कोहली, तुलसीराम यादव, पिंटू यादव, लेखक निर्देशक सूरज तिवारी, डॉ. ईशान यादव, ब्रजेश यादव, साहुकार यादव, डॉ. डीवी सिंह, डॉ. अरुणोदय वाजपेयी, डॉ. अखंड प्रताप सिंह, डॉ. भूपेंद्र चिकारा, डॉ, विक्रम सिंह, राजू यादव, अलका सेन, डॉ. बीना शर्मा, डॉ. महेश धाकड़, विनोद यादव, रिंकी यादव, लक्ष्मी शर्मा, पिंकी यादव आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे। कवि सम्मेलन में अंत में डॉ. विनोद यादव एवं लेखक निर्देशक सूरज तिवारी ने अतिथियों, मीडिया बंधुओं एवं कवियों का धन्यवाद किया।

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://www.amazon.in/Books-Dr-Bhanu-Pratap-Singh/s?rh=n%3A976389031%2Cp_27%3ADr+Bhanu+Pratap+Singh


Dr. Bhanu Pratap Singh