DK gautam

498-A के कारण अलीगढ़ जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक डी के गौतम आत्महत्या को मजबूर

Crime

Agra, Uttar Pradesh, India. अलीगढ़ जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक डी के गौतम शनिवार को आगरा न्यायालय में भारतीय दंड संहिता  की धारा 498-A (पति या उसके नातेदार द्वारा महिला के प्रति क्रूरता) लकी तारीख पड़ने पर आगरा न्यायालय में आए। उन्होंने अपनी आंतरिक पीड़ा को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पंडित पूरन चन्द्र गौतम के नगला पदी, दयालबाग स्थित निवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए व्यक्त की। उन्होंने बताया कि 498-A दहेज उत्पीड़न की धाराओं का लड़की पक्ष वाले लड़के पक्ष पर झूठा आरोप लगाकर ज्यादातर इस धारा का दुरुपयोग करते हैं। सुप्रीम कोर्ट का भी मानना है कि इस कानून का बहुत-सी महिलाएँ दुरुपयोग करने लगी हैं। वे या तो झूठे मुकदमे दर्ज कराती हैं या बात बहुत अधिक बढ़ा-चढ़ाकर प्रस्तुत करती हैं।

अलीगढ़ स्टेशन अधीक्षक डी के गौतम ने बताया कि इस तरह की झूठी शिकायतों के वे भी शिकार हुए हैं। देश में लगभग 50 फीसदी से ज्यादा लड़के पक्ष के माता पिता इस तरह की झूठी शिकायतों का सामना आये दिन प्रतिदिन न्यायालयों में करते हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व पुलिस अधिकारी किरण बेदी ने भी कहा था कि दहेज विरोधी कानून के तहत जितने मुकदमे दर्ज कराए जाते हैं, उनमें से अधिकांश झूठे व निराधार होते है। इसलिए काफी अर्से से यह माँग की जा रही है कि दहेज विरोधी कानून में इस किस्म के परिवर्तन किए जाएँ कि उसके दुरुपयोग को वर्तमान में रोका जा सके, लेकिन अभी तक इस सिलसिले में भारत सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। भारत सरकार को इस सन्दर्भ में वर्तमान में इस कानून के महिलाओं द्वारा दुरुपयोग को रोकने के लिए गहराई से वर्तमान में विचार मंथन करे जिससे कि इस 498-A की धारा का लड़के पक्ष के परिवार पर ज्यादा दुरुपयोग न हो सके।

अलीगढ़ जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक डी के गौतम ने बताया कि उनके इकलौते बेटे अनुपम गौतम की शादी रेलवे सेक्शन इंजीनियर अर्जुन नगर, आगरा निवासी जय प्रकाश गौतम की बेटी रिचा गौतम के साथ वर्ष 2019 में आगरा में हुई थी, लेकिन 3 माह के बाद ही रिचा गौतम ने उत्पात मचाना आरम्भ कर दिया। तब मजबूरी में वर्ष 2020 में अनुपम गौतम ने सर्वप्रथम तलाक के केस का मुकदमा अलीगढ़ से दायर किया था। तलाक का केस दायर होने के बाद लड़की के पिताजी आगरा निवासी जय प्रकाश गौतम ने स्टेशन अधीक्षक डी के गौतम एवं उसके परिवार के ऊपर आईपीसी की धारा 498-A, 504, 506, 323 के झूठे मुकदमे दर्ज करा दिए।

अलीगढ़ स्टेशन अधीक्षक डी के गौतम ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए पत्रकारों को बताया कि वह वर्तमान की असहनीय मानसिक पीडाओं के कारण डायबिटीज और हृदय रोग के मरीज भी हो चुके हैं। वर्तमान में उन पर लड़की के पिताजी जय प्रकाश गौतम द्वारा लगाए गए झूठे मुकदमो ने अब मुझे आत्महत्या जैसे जघन्य कदम उठाने के लिए भी मजबूर कर दिया है। आये दिन लड़की के पिताजी जय प्रकाश गौतम और भी झूठे मुकदमे दायर करने की धमकियां मुझे देते रहते हैं, जिससे अब मेरे पास आत्महत्या करने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं बचा है।

Dr. Bhanu Pratap Singh