लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में एनकाउंटर की घटनाओं को लेकर सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज़ में कहा कि “फ़र्ज़ी एनकाउंटर जैसा जघन्य अपराध कभी न करें, क्योंकि जब फंसेंगे तो बचाने कोई भाजपाई नहीं आएगा। तब ज़िंदगी अपमान और पश्चाताप की कालकोठरी में बीतेगी।”
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (X) पर एक समाचार शीर्षक साझा करते हुए लिखा कि भाजपा सरकार “पुलिस को अपराधी बनाने का काम” कर रही है। उन्होंने पुलिसकर्मियों से अपील की कि वे अपराधियों की तरह व्यवहार न करें और न ही अपने तथा अपने परिवार के भविष्य को जोखिम में डालें।
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “भाजपा का पुराना सिद्धांत है — पहले इस्तेमाल करो, फिर बर्बाद करो।” अखिलेश ने दोहराया कि समाजवादी पार्टी कई बार चेतावनी दे चुकी है कि झूठे एनकाउंटर में शामिल होकर किसी अधिकारी या पुलिसकर्मी को अपने करियर और प्रतिष्ठा को दांव पर नहीं लगाना चाहिए।
अपने संदेश के अंत में अखिलेश यादव ने लिखा — “पुलिस हित में जारी, एक सलाह हमारी!”
- यूजीसी विवाद पर बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान: ‘किसी भी वर्ग के साथ नहीं होगा भेदभाव, संविधान के दायरे में होगा काम’ - January 27, 2026
- SC की BCI को दो टूक: चुनाव समितियों के सदस्यों को मिले पद के अनुरूप मानदेय, राजस्थान के लिए अलग समिति पर भी सवाल - January 27, 2026
- ऐतिहासिक भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का ऐलान: PM मोदी बोले- ‘दुनिया की दो बड़ी शक्तियों की साझेदारी का नया युग’ - January 27, 2026