आगरा को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय इनडोर स्टेडियम की सौगात: ADA की बोर्ड बैठक में बजट और विकास योजनाओं को मिली मंजूरी

स्थानीय समाचार

आगरा। आयुक्त कार्यालय के लघु सभागार में मंगलवार को आगरा विकास प्राधिकरण की 151वीं बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त Shailendra Kumar Singh ने की। बैठक में आगरा को विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी और खेल जगत में उभरती अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाओं का केंद्र बताते हुए शहर की गरिमा के अनुरूप एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के इंडोर खेल स्टेडियम की आवश्यकता पर विस्तार से विचार किया गया। इस पर आगरा में अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम की स्थापना की दिशा में कार्यवाही आगे बढ़ाने पर सहमति बनी।

बैठक की शुरुआत पिछली बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णयों की अनुपालन आख्या की समीक्षा से हुई। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

प्राधिकरण उपाध्यक्ष M. Arunmoli ने बताया कि अर्बन सीलिंग विभाग से ग्राम ककरेठा, बोदला और सिकंदरा बहिष्ताबाद में प्राप्त भूमि का उपयोग नियोजन किया जाना है। इस पर मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि उक्त भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो, इसके लिए अस्थायी पार्क, कंटीले तार या अन्य सुरक्षा उपाय किए जाएं।

बैठक में शास्त्रीपुरम योजना और औद्योगिक क्षेत्र की वर्षा जल निकासी के लिए नाले के निर्माण का प्रकरण रखा गया। बताया गया कि इसकी आवश्यक स्वीकृति प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और शीघ्र ही वित्तीय अनुमोदन मिलने की संभावना है।

अमृत योजना के अंतर्गत जीआईएस आधारित महायोजना में चिह्नित ट्रांजिट आधारित विकास क्षेत्रों के लिए शासन की नीति के अनुसार क्षेत्रीय विकास योजनाएं तैयार किए जाने की जानकारी दी गई। इस संबंध में तैयार प्रारूप रिपोर्ट तकनीकी मूल्यांकन समिति को भेज दी गई है।

जूता प्रदर्शनी प्रशिक्षण एवं कल्याण केंद्र (शू प्लाजा) में रिक्त इकाइयों के आवंटन को लेकर बताया गया कि व्यापार मंडलों से विचार-विमर्श के बाद शासन को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। वहीं, मेहताब बाग की ग्यारह सीढ़ी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल विकसित करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से अनुमति हेतु विस्तृत परियोजना रिपोर्ट प्रेषित की गई है।

शास्त्रीपुरम हाइट्स आवासीय परियोजना के अंतर्गत 2, 3 और 4 कक्षीय फ्लैटों के विक्रय की समीक्षा में बताया गया कि कुल 336 फ्लैटों में से 93 का विक्रय हो चुका है। मंडलायुक्त ने शेष फ्लैटों की दरों पर पुनर्विचार कर प्राधिकरण स्तर पर समीक्षा के निर्देश दिए।

बैठक में माल ढुलाई पार्क की स्थापना को लेकर व्यवहार्यता अध्ययन प्रस्तुत किया गया। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि प्रस्तावित पार्क में पार्किंग और अन्य आवश्यक सुविधाओं की भी व्यवस्था की जाए।

एडीए द्वारा संचालित सूरसदन प्रेक्षागृह को साझेदारी मॉडल पर संचालित और अनुरक्षित किए जाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई। पूर्व में निविदा में भागीदारी न होने पर दरों की समीक्षा कर पुनः निविदा आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए।

बोर्ड के समक्ष वित्तीय वर्ष 2025-26 की 31 दिसंबर 2025 तक की वास्तविक आय-व्यय विवरणी और वर्ष 2026-27 का प्रस्तावित बजट प्रस्तुत किया गया। वर्ष 2025-26 में कुल प्राप्तियां 89,145.60 लाख रुपये और व्यय 54,338.87 लाख रुपये बताया गया, जबकि वर्ष 2026-27 के लिए अनुमानित प्राप्तियां 1,54,965 लाख रुपये और अनुमानित व्यय 1,17,475 लाख रुपये प्रस्तावित किया गया।

आगरा शहर के लिए तैयार विकास दृष्टि, कार्यान्वयन रणनीति और समेकित आधारभूत संरचना योजना के अंतर्गत सुझाए गए 132 विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई।

बैठक में ताजनगरी स्थित एडीए हाइट्स परियोजना के शेष 170 फ्लैटों को एकमुश्त विक्रय किए जाने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई।

इसके अलावा आगरा इनर रिंग रोड के द्वितीय चरण में नए टोल प्लाजा निर्माण, अटलपुरम योजना की शेष भूमि अर्जन, ताजनगरी फेस-2 में कमजोर आय वर्ग आवासों के ध्वस्तीकरण सहित अन्य प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक में जिलाधिकारी Arvind Mallappa Bangari, एडीए सचिव Shraddha Shandilyayan, सहयुक्त नियोजक Smita Nigam तथा गैर सरकारी सदस्य शिवशंकर शर्मा और नागेंद्र प्रसाद दुबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh