स्वच्छता में चमका आगरा का नाम, आगरा विकास मंच ने किया महापौर एवं नगर आयुक्त का सम्मान

NATIONAL

Live Story Time 

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.

आगरा। स्वच्छता सर्वेक्षण में आगरा नगर को राष्ट्र स्तर पर 10वां और उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त होने का गौरव प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि नगर प्रशासन की दूरदृष्टि, अथक परिश्रम और जनता के सहयोग का प्रतिफल है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा इस उपलब्धि के लिए महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर कुशवाहा एवं नगर आयुक्त श्री अंकित खंडेलवाल, आईएएस को सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में आगरा विकास मंच ने भी इन दोनों प्रशासनिक स्तंभों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

आगरा विकास मंच ने किया अभिनंदन

आगरा विकास मंच के अध्यक्ष श्री राजकुमार जैन एवं संयोजक श्री सुनील कुमार जैन ने नगर के लिए किए गए इन दोनों अधिकारियों के योगदान की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह केवल एक सम्मान नहीं, बल्कि जनता के विश्वास और प्रशासन की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

धरातल पर दिखा नगर आयुक्त का समर्पण

नगर आयुक्त श्री अंकित खंडेलवाल ने जिस कार्यशीलता और जमीनी स्तर पर उतरकर योजनाओं को अमल में लाया है, वह अनुकरणीय है। आज आगरा नगर में स्वच्छता और सौंदर्य का जो वातावरण विकसित हुआ है, उसमें उनका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है।

नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल आईएएस का सम्मान करते आगरा विकास मंच के पदाधिकारी।

महापौर के नेतृत्व में निखरा नगर

महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा के नेतृत्व में नगर निगम ने जन-सहभागिता और प्रभावी योजनाओं को ज़मीनी रूप दिया। स्वच्छता के क्षेत्र में आगरा की यह प्रतिष्ठा उनके दूरदर्शी नेतृत्व और जनसेवा की भावना का प्रतिफल है।

आयोजन में अनेक गणमान्य जनों की उपस्थिति

इस गरिमामयी अवसर पर मंच के अध्यक्ष श्री राजकुमार जैन, संयोजक श्री सुनील कुमार जैन, महामंत्री श्री सुशील जैन, मंत्री श्री संदेश जैन, आशीष जैन, अरविंद शर्मा ‘गुड्डू’, रविंद्र कुमार अग्रवाल, तथा प्रदीप तिवारी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा का सम्मान करते आगरा विकास मंच के पदाधिकारी।

नगर सौंदर्यकरण में मंच का सक्रिय योगदान

मंच अध्यक्ष श्री राजकुमार जैन और संयोजक श्री सुनील कुमार जैन ने जानकारी दी कि जी-20 शिखर सम्मेलन के समय से ही आगरा विकास मंच ने नगर निगम के साथ समन्वय कर नगर के 20 से अधिक स्थानों पर आकर्षक आकृतियाँ स्थापित कीं।

सौंदर्यकरण अभियान के तहत नगर के प्रमुख मार्गों को सजाया गया है। कोठी मीना बाजार से मदिया कटरा चौराहे तक बन रही चैनल रोड पर भी मंच सौंदर्यकरण का कार्य कर रहा है। प्रथम चरण का कार्य मीना बाजार कोठी से जयपुर हाउस के बाहर तक पूर्ण कर लिया गया है। जब यह पूरी सड़क बनकर तैयार होगी, तो यह मार्ग भी भव्य सौंदर्य के साथ जनता को समर्पित किया जाएगा, जिससे एम.जी. रोड पर यातायात का दबाव भी कम होगा।

“जनसहयोग से साकार होती स्वच्छता की परिकल्पना”

आगरा की यह उपलब्धि मात्र स्वच्छता में अंक प्राप्त करना नहीं है, बल्कि यह एक सांस्कृतिक पुनर्जागरण का संकेत है। स्वच्छता, सुंदरता और समरसता जब एक साथ किसी नगर में दिखती हैं, तब वह शहर मात्र भौगोलिक सीमा नहीं रहता, वह एक जीवंत नागरिक संस्कृति बन जाता है।

महापौर और नगर आयुक्त की यह जोड़ी आगरा के लिए प्रेरणास्त्रोत बन चुकी है। साथ ही, आगरा विकास मंच जैसा नागरिक संगठन यह संदेश दे रहा है कि प्रशासन और समाज मिलकर यदि प्रयास करें, तो कोई भी शहर राष्ट्रीय स्तर पर गौरव की मिसाल बन सकता है। अब आवश्यक है कि यह लय बनी रहे, और आगरा स्वच्छता, स्मार्टनेस और सांस्कृतिक सौंदर्य के क्षेत्र में सतत प्रगति करता रहे।