Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा विकास मंच के संस्थापक और समाजसेवी स्व. अशोक जैन सीए की पुण्यतिथि पर 11 फरवरी, 2021 को जैन दादाबाड़ी, शाहगंज में निःशुल्क स्वास्थ्य महाशिविर लगाया गया। शिविर में चिकित्सकों का सम्मान भी किया गया।
मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली से आए हृदय रोग विशेषज्ञ मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली से डॉ. राहुल चंदोला के नेतृत्व में आए डॉ. शैलेन्द्र, डॉ. आदित्य. डॉ. वैभव, डॉ. अक्षत, मानव मिश्रा, रोहित आदि का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इन सभी ने हृदयरोगियों का परीक्षण किया। इस मौके पर डॉ. राहुल चंदोला ने बताया कि किस तरह अशोक जैन सीए ने गरीब बच्चों के निःशुल्क हृदय ऑपरेशन कराने की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन की तीन-चार साल बाद की तारीख मिलती है। ऐसे में अशोर जैन सीए ने मैक्स हॉस्पिटल में ऑपरेशन कराए।
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में देश-विदेश से आए रंगकर्मी जमा रहे रंग, चाहिए आपका संग, आज अंतिम दिन - September 22, 2024