Agra, Uttar Pradesh, India. समाजसेवा में अग्रणी संस्था आगरा विकास मंच ने शहीदनगर, आगरा निवासी 45 वर्षीय शकुंतला देवी को पेसमेकर लगवा कर नया जीवन प्रदान किया है। पुष्पांजलि हॉस्पिटल के हृदय रोग विभाग के प्रमुख डॉ. मनीष शर्मा और डॉ. गौरव शर्मा ने पेसमेकर लगाने के साथ-साथ आर्थिक सहयोग भी किया। इस काम के लिए आप आगरा विकास मंच और डॉ. मनीष शर्मा को साधुवाद तो दे ही सकते हैं। इससे उनका हौसला बढ़ेगा और अधिक कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।
पेसमेकर लगवाया
मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन ने बताया कि शकुंतला के पति का स्वर्गवास एक वर्ष पूर्व हो गया था। उसका एकमात्र पुत्र विकलांग है। हृदय रोग के कारण वह जीवन-मृत्यु से संघर्ष कर रही थी। पेसमेकर के लिए धन नहीं था। अंततः आगरा विकास मंच और डॉ. मनीष शर्मा ने मदद की तो जीवन बचा।
स्वास्थ्य लाभ की कामना
आगरा विकास मंच के संयोजक सुनील कुमार जैन, महामंत्री सुशील जैन, मंत्री संदेश जैन, संरक्षक डॉ. आरएस पारीक, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. बीके अग्रवाल, डॉ. रमेश धमीजा, डॉ. विजय कत्याल, सीए मृदुल पाठक, अरुण अग्रवाल, डॉ. अरुण जैन, धर्मेंद्र मुथा, ध्रुव जैन, विवेक सेठिया, जयराम दास ने शकुंतला देवी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मंच के मेडिकल प्रकोष्ठ के चिकित्सकों ने डॉ. मनीष शर्मा की सराहना की है।
- जानकीपुरम जमीन घोटाला: अपर्णा यादव की मां समेत एलडीए के पांच तत्कालीन कर्मियों पर केस दर्ज - September 19, 2025
- Agra News: जिलाधिकारी ने किया उर्वरक गोदामों का औचक निरीक्षण, खाद वितरण में पारदर्शिता के दिए सख्त निर्देश - September 19, 2025
- Agra News: जिलाधिकारी ने की उर्वरक वितरण व्यवस्था की समीक्षा, पारदर्शिता सुनिश्चित करने के दिए कड़े निर्देश - September 19, 2025