डग्गेमार वाहनों को सीज करती मलपुरा पुलिस

आगरा पुलिस की डग्गेमार वाहनों पर कार्रवाई, 9 वाहन किए सीज

Crime REGIONAL

मलपुरा पुलिस कार्रवाई से वाहन चालकों में मचा हड़कंप, रास्ता बदलकर कार्रवाई से बचकर निकले

Agra (Uttar Pradesh, India). आगरा जगनेर रोड़ पर बिना परमिट की ईको वैन दौड़ रही हैं। चालक ईको वैन में अवैध तरीके से सवारियों को भरकर चलते हैं। ये सभी वैन आगरा से जगनेर रोड़ पर चलती हैं। चालकों को पुलिस का कोई खौफ नहीं रहता है। रोजाना थाना मलपुरा के आगे होकर बिना परमिट की गाडियां फर्राटा भरकर निकलती हैं। रविवार शाम को मलपुरा पुलिस ने इनके खिलाफ अभियान चलाया। जिसमें 9 ईको वैन को सीज किया गया। पुलिस की कार्रवाई से वैन चालकों में हड़कंप मच गया।

यहां की गई कार्रवाई
एस ओ मलपुरा तेजवीर सिंह रविवार शाम होते ही मय फोर्स के साथ मलपुरा नहर पर पहुंच गए। पुलिस ने रोड़ से होकर गुजर रहे बिना परमिट के वाहनों की चेकिंग करना शुरू कर दिया। चेकिंग में नो ईको वैनों के खिलाफ कार्रवाई की। चेकिंग की खबर मिलते ही चालकों में हडकंप मच गया। उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया। वे दूसरे रास्ते से होकर पुलिस की कार्रवाई से बचकर निकल गए।

ये बोले पुलिस अधिकारी
थानाध्यक्ष मलपुरा तेजवीर सिंह ने बताया है कि पुलिस ने ​चेकिंग के दौरान बिना परमिट की नो ईको वैनों को पकड़ा है। सभी को सीज कर दिया गया है। पुलिस रोजाना रोड़ पर चल रहे बिना परमिट के वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।