Agra News: महिला आयोग अध्यक्ष डा. बबीता चौहान ने सुनीं 42 शिकायतें, घरेलू हिंसा व दुष्कर्म मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश

स्थानीय समाचार

आगरा: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डा. बबीता चौहान ने सर्किट हाउस, आगरा में आयोजित जनसुनवाई के दौरान महिलाओं की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचीं, जिनमें कुल 42 महिलाओं ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। प्राप्त शिकायतों में अधिकांश मामले घरेलू हिंसा से संबंधित रहे।

जनसुनवाई के दौरान अध्यक्ष डा. चौहान ने घरेलू हिंसा, दुष्कर्म और मारपीट जैसे गंभीर मामलों पर तत्काल व प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित पुलिस, चिकित्सा, महिला कल्याण, कौशल विकास, विधिक एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को पीड़ित महिलाओं को शीघ्र न्याय दिलाने और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के स्पष्ट आदेश दिए।

अध्यक्ष ने कहा कि राज्य महिला आयोग महिलाओं के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है तथा किसी भी प्रकार के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को महिलाओं से जुड़े मामलों को संवेदनशीलता के साथ निपटाने और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि आयोग पीड़ितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगा।

डा. चौहान ने सभी विभागीय अधिकारियों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और पीड़ित महिलाओं को त्वरित राहत पहुंचाने पर विशेष जोर दिया।

Dr. Bhanu Pratap Singh