आगरा/बाह। पत्नी और उसके दोस्त की धमकी से दहशत में आए युवक ने पुलिस से जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है। 9 जुलाई 2022 को बाह के एक गांव के युवक की शादी भिंड के एक गांव की युवती के साथ हुई थी। शादी के 5 महीने बाद (दिसंबर 2022) से पत्नी मायके में रह रही है। युवक ने बाह पुलिस को बताया कि पत्नी ने भिंड में भरण पोषण का वाद दायर कर दिया है। 21 दिसंबर 2023 को तारीख से लौटते समय ससुरालियों ने धमकी दी कि कोर्ट आए तो जान से मार देंगे।
पत्नी ने अपने मोबाइल पर पति को मारने वाले को 50 हजार देने का स्टेटस लगाया है। लिखा है कि मेरी मर्जी के खिलाफ शादी हुई है। पति का आरोप है कि पत्नी के मायके के पड़ोसी किरायेदार से संबंध हैं। पत्नी के दोस्त ने भी उसे मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी है।
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक बाह श्याम सिंह ने बताया कि धमकाने एवं सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम 2008 की धारा 67 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
- इस्तीफे के बाद नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने डीएम पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, बोले- ‘मुझे रातभर कैद रखने की थी साजिश’ - January 26, 2026
- ’राष्ट्रधर्मस्य रक्षणार्थं युद्धम्’: भगवद गीता के मंत्र और स्वदेशी तोपों की सलामी के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस - January 26, 2026
- भारत का ‘आयरन मैन’ अवतार: 77वें गणतंत्र दिवस पर रोबोटिक डॉग ‘निग्रहा’ और ‘स्वार्म ड्रोन’ ने दुनिया को चौंकाया - January 26, 2026