Agra News: प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में ‘विक्ट्री स्पोर्ट्स एडवेंचर एक्टिविटी’ ने बढ़ाया बच्चों का आत्मविश्वास और टीमवर्क

PRESS RELEASE

आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में गुरुवार को आयोजित ‘विक्ट्री स्पोर्ट्स एडवेंचर एक्टिविटी’ रोमांच, उत्साह और ऊर्जा से भरपूर रही। नर्सरी से कक्षा 11वीं तक के बच्चों ने पूरे जोश के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लेते हुए आत्मविश्वास, फुर्ती, टीमवर्क और शारीरिक कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। पूरे विद्यालय परिसर में बच्चों की हंसी और उत्साह का माहौल बना रहा।

एडवेंचर कैंप का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता और प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां बच्चों को न केवल शारीरिक रूप से मजबूत बनाती हैं, बल्कि उनमें अनुशासन, साहस और नेतृत्व क्षमता जैसे महत्वपूर्ण गुणों को भी प्रोत्साहित करती हैं।

करीब 337 छात्रों ने इस वार्षिक एडवेंचर शिविर में भाग लिया। जिप लाइन, कमांडो नेट, बर्मा ब्रिज, कमांडो क्रॉल, लेज़र बीम, जॉर्ब रोलर, हैमस्टर व्हील, बॉडी जॉर्ब, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग, हॉप स्कॉच, डबल रोप ब्रिज, टग ऑफ वॉर, ट्रैम्पोलिन, हॉप रेस और बाउंसी गेम्स जैसी गतिविधियां बच्चों के लिए खास आकर्षण रहीं।

विद्यालय वर्षों से ऐसे एडवेंचर कैंप का सफल आयोजन करता आ रहा है, और इस बार भी बच्चों ने उमंग और ऊर्जा के साथ हर गतिविधि में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरा आयोजन स्थल बच्चों की खुशी और रोमांच से सराबोर रहा।

कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण और सहयोगी स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बच्चों की उत्साही भागीदारी को देखते हुए विद्यालय ने भविष्य में भी ऐसे एडवेंचर कार्यक्रमों को नियमित रूप से जारी रखने की घोषणा की है।

Dr. Bhanu Pratap Singh