आगरा। थाना खंदौली क्षेत्र के पेसई गांव में शुक्रवार सुबह गोवंश के संदिग्ध हालात में मृत मिलने से गांव में अफरा-तफरी मच गई। मृत गोवंश के शरीर पर मिले निशानों को ग्रामीण गोली लगने जैसा बता रहे हैं। सूचना फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने गुस्सा जताया।
गोवंश की मौत की खबर ने गांव में तनाव का माहौल बना दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यह जानबूझकर किया गया आपराधिक कृत्य हो सकता है। उन्होंने तत्काल कार्रवाई की मांग की। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने की कोशिश की।
पुलिस और पशु चिकित्साधिकारी ने शुरू की जांच
खंदौली पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पशु चिकित्साधिकारी को बुलाकर प्राथमिक जांच कराई। डॉक्टर ने पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए। पुलिस का कहना है कि मौत का असली कारण रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा। गोली लगने की आशंका सहित सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। गांव और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ भी जारी है।
गांव में पहली बार ऐसी घटना
ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई। उनका कहना है कि दोषी पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो।
पुलिस का आश्वासन
अधिकारियों ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलते ही मामला आगे बढ़ाया जाएगा। यदि गोली मारने की पुष्टि होती है, तो हत्या और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने दोषियों की पहचान के लिए टीम भी तैनात कर दी है।
- बता तू उसे बाबू कहेगी… कानपुर में बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क पर भिड़ी दो युवतियां, बरसाये लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल - December 31, 2025
- योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश बीजेपी में संगठनात्मक बदलाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज, कोर कमेटी की बैठक में हुआ मंथन - December 31, 2025
- कड़ाके की ठंड में इलाज की आस: एम्स के बाहर खुले आसमान तले मरीज़ और तीमारदार - December 31, 2025