Agra News: साढ़े तीन साल पहले की चाचा की हत्या, अब भतीजे व भाई से मांगी एक करोड़ की रंगदारी – Up18 News

Agra News: साढ़े तीन साल पहले की चाचा की हत्या, अब भतीजे व भाई से मांगी एक करोड़ की रंगदारी

Crime

 

आगरा: कुख्यात हिस्ट्रीशीटर ने लगभग साढ़े तीन साल पहले दिन दहाड़े चाचा की गोली मारकर हत्या की और अब भतीजे और भाई से जिंदा रहने के लिए उनसे एक करोड़ की रंगदारी मांग रहे है। इस घटना से पीड़ित परिवार पूरी तरह से भयभीत है। पीड़ित परिवार ने थाना सदर में रंगदारी और जान से मारने की धमकी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

घटना सदर थाना क्षेत्र के राजपुर चुंगी का है। मामला प्रापर्टी डीलर हरेश पचौरी हत्याकांड से जुड़ा हुआ है। पीड़ित पचौरी परिवार ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर भानु प्रताप मुद्गल उर्फ वीपी पर केस दर्ज कराया है। भानु प्रताप मुद्गल उर्फ वीपी मामला प्रापर्टी डीलर हरेश पचौरी हत्याकांड का आरोपी है जो इस समय बेल पर बाहर है।

राजेश्वर मंदिर, शमसाबाद रोड निवासी पीड़ित राहुल पचौरी ने बताया कि आरोपी भानु प्रताप मुद्गल उर्फ वीपी ने उनके चाचा हरेश पचौरी की लगभग साढ़े तीन साल पहले गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में नगला कली ताजगंज निवासी भानु प्रताप मुद्गल उर्फ वीपी को जेल भेजा गया था। अब वह जमानत पर बाहर है।

पीड़ित ने बताया कि 27 अगस्त को वो चाचा के साथ अपने किसी परिचित के घर कार से जा रहे थे। उनके साथ मोहन प्रकाश और सुशील शर्मा भी थे। आरोप है कि रास्ते में वीपी और कहरई निवासी सुनील रावत उर्फ सोनू सहित दो अन्य ने स्कूटी व बाइक आगे लगाकर रोक लिया। पिस्टल के दम पर वीपी कार में बैठ गया। चाचा के सिर में पिस्टल लगाकर 1 करोड़ रुपये चौथ की मांग करने लगा। एक सप्ताह में रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी और कहने लगा कि रकम नहीं मिली तो तेरा भी वही हाल करूंगा जो तेरे मौसेरे भाई का किया था। इससे परिवार दहशत में हैं।

पीड़ित का कहना है कि पुलिस से उन्होंने मांग की है कि वो जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है जिससे वो और उनका परिवार भय मुक्त हो जाये।

थाना सदर के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि भानु प्रताप मुद्गल उर्फ वीपी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वह जमानत पर है। उस पर 1 करोड़ रुपये चौथ मांगने के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Dr. Bhanu Pratap Singh