आगरा. शाहगंज थाने के कारखास सहित दो सिपाहियों पर निलंबन की कार्रवाई के बाद थाने में हड़कंप मचा हुआ है। बताते चलें के डीसीपी सिटी सूरज राय को एक शिकायत मिली जिसमें डीसीपी सिटी सूरज राय ने शिकायत पर एसीपी लोहामंडी को जांच करने के आदेश जारी किये। जांच में पाया गया कि दोनों सिपाहियों ने जुआरियो से सांठगांठ की और अवैध धन की उगाही भी की।
कमिश्नरेट आगरा के शाहगंज थाने में तैनात आरोपी कारखास सिपाही मुनेंद्र और सोनवीर पर जुआरियो से सांठगांठ और अवैध धन उगाही के गंभीर आरोप लगे थे। कारखास की पूरे थाना क्षेत्र में से सभी जगह से हिसाब किताब की जिम्मेदारी होती है। बस इसी आधार पर दोनों सिपाहियों ने शाहगंज थाना क्षेत्र में धाक जमाई और क्षेत्र के जुआरियो, सटोरियों से अवैध धन उगाही की जिसकी शिकायत डीसीपी सिटी सूरज राय को मिली थी। एसीपी की जांच के बाद डीसीपी सिटी सूरज राय ने दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
हैरान करने वाली बात यह है कि दोनों सिपाहियों के खिलाफ कई दिनों से सोशल मीडिया पर खबरें वायरल की जा रही थी, जिस पर गंभीर आरोप लग रहे थे कि दोनों सिपाही इलाके के जुआरियो व सटोरियों से अवैध धन उगाही करते हैं। समाज में जुआ और सट्टा जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त लोगों को संरक्षण देते हैं। डीसीपी सिटी ने एसीपी की जांच के बाद दोनों सिपाहियों पर निलंबन की कार्यवाही की है, वहीं सामने यह भी आया है कि इन दोनों पुलिस कर्मियों की वजह से यूपी पुलिस की छवि खराब हो रही थी। इसी कारण निलंबन की कार्रवाई के बाद अब दोनों सिपाहियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के भी आदेश जारी कर दिए गए हैं।
- Agra News: धर्मांतरण पर पंजाबी समाज का प्रचंड आक्रोश, प्रशासन को सराहा – अब 27 जुलाई को होगी निर्णायक बैठक - July 22, 2025
- जब शिक्षा डर बन जाए: डिग्रियों की दौड़ में दम तोड़ते सपने, संभावनाओं की कब्रगाह बनते संस्थान - July 22, 2025
- पैरेंट्स डे के अवसर पर सोनी सब के कलाकारों ने अपने माता-पिता के प्रति जताई भावभीनी कृतज्ञता, बताया उन्हें अपनी प्रेरणा का स्रोत - July 22, 2025