आगरा। हाथरस के व्यापारी से पांच किलोग्राम कच्ची चांदी हड़पने के मामले में थाना सिकंदरा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से सवा दो किलो चांदी, 20,170 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और एक स्कूटी बरामद की है।
एसीपी हरिपर्वत अक्षय महाडिक ने बताया कि हाथरस निवासी व्यापारी ने 28 नवंबर को थाना सिकंदरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 48 घंटे के भीतर लोहामंडी के राजनगर निवासी गौतम कुमार उर्फ लाखन और बंटी को अरतौनी–अकबरा मार्ग से दबोच लिया।
व्यापारी के अनुसार, दोनों आरोपी करीब पांच महीने पहले आभूषण बनाने के नाम पर 56 टंच की पांच किलो कच्ची चांदी लेकर गए थे और लगातार मांगने पर भी वापस नहीं कर रहे थे।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अपने फरार साथी मनोज के साथ मिलकर सुनारों और कच्ची धातु लाने-ले जाने वालों से मित्रता कर लेते थे। इसके बाद आभूषण तैयार करने के बहाने चांदी लेकर हड़प लेते थे। उन्होंने कबूला कि इससे पहले भी कई कारोबारियों के साथ यही धोखाधड़ी कर चुके हैं। आरोपी चोरी की सवा किलो चांदी 25 हजार रुपये में बेच चुके हैं, जबकि डेढ़ किलो चांदी मनोज के पास छिपाकर रखी हुई है।
पुलिस फरार आरोपी मनोज की तलाश कर रही है।
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026